Today in City 23 October : मुरादाबाद में आज ये आयोजन होंगे, प्रमुख आयोजनों पर एक नजर

Today in City 23 October मुरादाबाद शहर में शनिवार को कई प्रमुख आयोजन होने हैं। इनमें प्रमुख कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम है। शहर और देहात क्षेत्र के निजी अस्पतालों और सभी सरकारी अस्पतालों में कोरोना की वैक्सील सुबह 10 बजे से लगाई जाएंगी।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 06:05 AM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 06:05 AM (IST)
Today in City 23 October : मुरादाबाद में आज ये आयोजन होंगे, प्रमुख आयोजनों पर एक नजर
डिवाइन होम्योपैथी की ओर से पुलिस लाइन में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर सुबह 10:00 बजे।

मुरादाबाद, जेएनएन। Today in City 23 October : मुरादाबाद शहर में शनिवार को कई प्रमुख आयोजन होने हैं। इनमें प्रमुख कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम है। शहर और देहात क्षेत्र के निजी अस्पतालों और सभी सरकारी अस्पतालों में कोरोना की वैक्सील सुबह 10 बजे से लगाई जाएंगी। शनिवार को इन केंद्रों पर मुख्य रूप से दूसरी डोज वालों को प्रमुखता दी जाएगी। इसके अलावा अखिल भारतीय अदब परिषद की ओर से जश्ने विनय सागर जायसवाल पुस्तक का विमोचन किया जाएगा। कार्यक्रम रायल पैलेस में आयोजित किया जाएगा।

प्रदर्शन : उत्तर प्रदेश किसान सभा का जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन दोपहर 12:00 बजे।

विमोचन : अखिल भारतीय अदब परिषद की ओर से जश्ने विनय सागर जायसवाल पुस्तक विमोचन रायल पैलेस पीपलसाना में रात 8:30 बजे।

टीकाकरण : संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण सरकारी एवं निजी अस्पतालों के केंद्रों में सुबह 10:00 बजे।

शिविर : डिवाइन होम्योपैथी की ओर से पुलिस लाइन में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर सुबह 10:00 बजे।

मुलाकात : कांग्रेस महानगर कार्यालय चौमुखापुल पर नवनियुक्त प्रभारी एवं प्रदेश सचिव की कार्यकर्ताओं से मुलाकात दोपहर 2:00 बजे।

रामपुर 

बैडमिंटन प्रतियोगिताः शहीदे आजम स्पोर्ट स्टेडियम बमनपुरी में अंतरजनपदीय पुलिस बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन सुबह 11 बजे।

हुनर हाटः हुनर हाट में बालीवुड सिंगर सुदेश भोंसले का कार्यक्रम रात आठ बजे।

कोरोना वैक्सीनेशनः कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीनेशन सुबह नौ बजे।

कोरोना जांचः जिला अस्पताल में कोरोना की जांच को एंटीजन टेस्ट सुबह 10 बजे।

chat bot
आपका साथी