मुरादाबाद में व‍िभ‍िन्‍न केंद्रों पर सुबह 10 बजे से शुरू होगा टीकाकरण, आज होने वाले कार्यक्रमों पर एक नजर

ज‍िले में शहर से लेकर देहात तक व‍िभ‍िन्‍न कार्यक्रमों का आयोजन होना है। इनकी शुरुआत सुबह से ही हो जाएगी। संगठनों की ओर से इनकी तैयारियां पहले से ही कर ली गईं हैं और ज‍िम्‍मेदार‍ियां भी सौंप दी गईं हैं।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 07:25 AM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 07:25 AM (IST)
मुरादाबाद में व‍िभ‍िन्‍न केंद्रों पर सुबह 10 बजे से शुरू होगा टीकाकरण, आज होने वाले कार्यक्रमों पर एक नजर
अपर जिला जज ने सभी को लोक अदालत के अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराने पर जोर दिया।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। Today in City 04 December 2021 : शहर से लेकर देहात तक कोरोना के नए वेरिएंट के खतरे को देखते हुए टीकाकरण में तेजी लाई गई है। आज सुबह 10 बजे से केंद्रों पर टीकाकरण शुरू हो जाएगा। वहीं दूसरी ओर मांगों को लेकर एनएचएम कर्मचार‍ियों का धरना-प्रदर्शन आज भी जारी रहेगा।

टीकाकरण : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकारी एवं निजी अस्पतालों में टीकाकरण सुबह 10:00 बजे।

प्रदर्शन : एनएचएम कर्मचारियों का धरना-प्रदर्शन कार्य बहिष्कार सीएमओ कार्यालय पर सुबह 10 :00 बजे।

डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन का मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन सुबह 11:00 बजे।

ट्यूमर क्लाेसिस एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन का कलक्ट्रेट में प्रदर्शन दोपहर 12:00 बजे।

दीक्षा समारोह : आइएफटीएम विश्वविद्यालय का षष्ठ दीक्षा समारोह लोधीपुर राजपूत दिल्ली रोड पर सुबह 11:30 बजे।

चुनाव : गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कालेज में छात्रा कल्याण परिषद का चुनाव सुबह 11:30 बजे।

बातचीत :  ह्दय रोग को लेकर फोर्टिस अस्पताल के ह्दय रोग विशेषज्ञ से दिक्कतों को लेकर बातचीत दोपहर 1:30 बजे। 

लोक अदालत 11 द‍िसंबर को : रामपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से 11 दिसंबर को होने वाली लोक अदालत का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को दिलाने के लिए न्यायिक अधिकारी प्रयासरत हैं। जिला जज एवं प्राधिकरण के अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव के निर्देश पर अपर जिला जज तृतीय धीरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक बुलाई गई। इसमें प्राधिकरण सचिव रमेश कुशवाहा, ईओ पालिका डा. विवेकानंद गंगवार, एआरटीओ सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। अपर जिला जज ने सभी को लोक अदालत के अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराने पर जोर दिया।

यह भी पढ़ें :-

मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में नशे में धुत युवकों ने कर दी दोस्‍त की हत्‍या, आठ माह पहले ही हुई थी शादी

Aaj ka Rashifal 04 December 2021 : आज इन राश‍ियों के लोगों के घरों में आएंगी खुश‍ियां, पढ़ें आज का राश‍िफल

अब बुजुर्ग और दिव्यांग का घर पर ही होगा कोरोना टीकाकरण, सम्‍भल में स्‍वास्‍थ्‍य व‍िभाग ने बनाई रणनीति

यूपी से बाहर के राशनकार्ड धारकों को अब न‍िश्‍शुल्‍क नहीं म‍िलेगा तेल और चना, जान‍िए क्‍या है न‍ियम

chat bot
आपका साथी