आज ज‍िले के सरकारी अस्‍पतालों में दो घंटे तक स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं रहेंगी प्रभाव‍ित, कार्य बहिष्कार पर रहेंगे फार्मासिस्ट

फार्मासिस्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक कार्य बहिष्कार पर रहेंगे। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के मंडल सचिव हेमंत चौधरी ने बताया कि दो घंटे का कार्य बहिष्कार गुरुवार से शुरू होकर 16 दिसंबर तक चलेगा। है। इस दौरान फार्मासिस्ट दो घंटे तक कोई काम नहीं करेंगे।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 06:57 AM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 06:57 AM (IST)
आज ज‍िले के सरकारी अस्‍पतालों में दो घंटे तक स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं रहेंगी प्रभाव‍ित, कार्य बहिष्कार पर रहेंगे फार्मासिस्ट
गुरुवार से फार्मासिस्ट आंदोलन का दूसरा चरण।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के 20 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन का दूसरा चरण आज से शुरू हो रहा है। इसके तहत फार्मासिस्ट दो घंटे का कार्य बहिष्कार करेंगे। जिला पुरुष अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, केंद्रीय पुलिस चिकित्सालय, 23वीं वाहिनी अस्पताल, कटघर डिप्टी साहब के अस्पताल में सुबह आठ बजे से 10 बजे तक फार्मासिस्ट कार्य बहिष्कार पर रहेंगे। ऐसे में डिस्पेंसरी, इंजेक्शन कक्ष, दवा स्टोर दो घंटे तक बंद रहेगा।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्रों पर ओपीडी सुबह 10 बजे शुरू होती है। इस वजह से सीएचसी पीएचसी के फार्मासिस्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक कार्य बहिष्कार पर रहेंगे। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के मंडल सचिव हेमंत चौधरी ने बताया कि दो घंटे का कार्य बहिष्कार गुरुवार से शुरू होकर 16 दिसंबर तक चलेगा। है। इस दौरान फार्मासिस्ट दो घंटे तक कोई काम नहीं करेंगे।

ओपीडी के बाहर हुई नारेबाजी : डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन का काला फीता बांधकर आंदोलन जारी रहा। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष संदीप बडोला ने बताया कि 20 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। नौ से 16 दिसंबर तक कार्य बहिष्कार और 17 दिसंबर से हड़ताल शुरू कर दी जाएगी। मरीजों को असुविधा से बचाने के लिए सरकार की ही जिम्मेदार होगी। उन्होंने बताया फार्मासिस्ट लंबे समय से मांगों को लेकर आंदोलित हैं लेकिन, अभी तक सरकार मांगों के प्रति उदासीन बनी हुई है। इस दौरान जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह, जिला मंत्री शिशुपाल सिंह, अंकुर चौहान, वरुण, कुंदन सिंह आदि रहे।

​​​​​यह भी पढ़ें :-

भाभी जी घर पर हैं सीरियल के लेखक मनोज संतोषी ने बताया, सक्‍सेना जी थप्‍पड़ खाकर क्‍यों रहते हैं खामोश

रामपुर का एक गांव ऐसा जहां अब नहीं है कोरोना संक्रमण का खतरा, जानिए क्या है ऐसा कहने की वजह

रामपुर के शहजादनगर थाने के प्रभारी पर दर्ज हुआ मुकदमा, जानें किस अपराध में की गई कार्रवाई

chat bot
आपका साथी