आज नेहरु युवा केंद्र में खादी महोत्सव के तहत होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम, आज होने वाले कार्यक्रमों पर एक नजर

शहर में आज नेहरू युवा केंद्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन क‍िया जाएगा। वहीं दूसरी ओर गोकुलदास गर्ल्स डिग्री कालेज की ओर से सोनकपुर स्टेडियम में महिला फुटबाल प्रतियोगिता कराई जाएगी। प्रत‍ियोग‍िता को लेकर ख‍िलाड़‍ियों में खासा उत्‍साह है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 06:57 AM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 06:57 AM (IST)
आज नेहरु युवा केंद्र में खादी महोत्सव के तहत होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम, आज होने वाले कार्यक्रमों पर एक नजर
संगठनों की ओर से इनकी तैयारियां पहले से ही कर ली गईं हैं।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। Today in City 10 December : ज‍िले में शहर से लेकर देहात तक व‍िभ‍िन्‍न कार्यक्रमों का आयोजन होना है। इनकी शुरुआत सुबह से ही हो जाएगी। संगठनों की ओर से इनकी तैयारियां पहले से ही कर ली गईं हैं और ज‍िम्‍मेदार‍ियां भी सौंप दी गईं हैं।

आपरेशन : केंद्रीय पुलिस चिकित्सालय में कुष्ठ रोगियों के आपरेशन सुबह 8:00 बजे।

विरोध : डिप्लाेमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन का काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन सुबह 9 : 00 बजे।

धरना : मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर एनएचएम संविदा कर्मचारियों का धरना सुबह 10 :00 बजे।

टीकाकरण : कोरोना से बचाव का सरकारी एवं निजी अस्पतालों में टीकाकरण सुबह 10:00 बजे।

फुटबाल प्रत‍ियोग‍िता : गोकुलदास गर्ल्स डिग्री कालेज की महिला फुटबाल प्रतियोगिता सोनकपुर स्टेडियम में सुबह 11:30 बजे।

पुण्यतिथि : महानगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय चौमुखापुल पर डा. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर विचार गोष्ठी दोपहर 12:00 बजे।

महोत्सव : दीनदयाल नगर नेहरु युवा केंद्र में खादी महोत्सव के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम दोपहर 12:30 बजे।

​​​​​यह भी पढ़ें :-

द‍िल से है प्‍यार तो जंक फूड को करें इन्‍कार, 20 साल की उम्र में हो रही हृदय की बाइपास सर्जरी, पढ़ें च‍िक‍ित्‍सक की सलाह

डांसर सपना चौधरी के अश्‍लील डांस से बेकाबू हो गई थी भीड़, दर्ज मुकदमे में गवाह ने दर्ज कराए बयान

हौसलों से हार गई मुसीबत, वसीम पैर से तो फैजान मुंह से ल‍िखते हैं, जज्‍बा देख आप भी रह जाएंगे हैरान

मुरादाबाद में सुबह के समय छाया रहेगा कोहरा, तापमान में आएगी ग‍िरावट, बढ़ती जाएगी ठंड

chat bot
आपका साथी