प्रधान को धमकाने में फंसे राज्यमंत्री, मुकदमा दर्ज

प्रधान को धमकाने के आरोप में राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख फंस गए हैं। प्रशासन ने उनके खिलाफ सिविल लाइंस कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 09:42 AM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 11:30 AM (IST)
प्रधान को धमकाने में फंसे राज्यमंत्री, मुकदमा दर्ज
प्रधान को धमकाने में फंसे राज्यमंत्री, मुकदमा दर्ज

रामपुर (जेएनएन)। प्रधान को धमकाने के आरोप में राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख फंस गए हैं। प्रशासन ने उनके खिलाफ सिविल लाइंस कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया है। 

वायरल वीडियो पर की कार्रवाई

जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें ऐसी वीडियो प्राप्त हुई है, जिसमें राज्यमंत्री प्रधानों से कह रहे हैं कि हमारा सम्मान करो, वर्ना मिटा दिए जाओगे। इस मामले में सिविल लाइंस कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। 

अब्दुल्ला आजम की प्रेसवार्ता की रिपोर्ट भी आयोग को भेजी

दूसरी ओर प्रशासन ने विधायक अब्दुल्ला आजम की प्रेसवार्ता के बारे में भी चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेजी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि मुसलमानों और दलितों की आवाज दबाने के लिए आजम खां पर पाबंदी लगाई गई है। 

केंद्रीय मंत्री को नोटिस देकर आयोग ने दी हिदायत 

चुनाव आयोग ने केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को भी नोटिस के जरिए हिदायत दी है कि वह भविष्य में आपत्तिजनक बयान न दें। केंद्रीय मंत्री के खिलाफ रामपुर में आचार संहिता उल्लंघन के दो मामले दर्ज हो चुके हैं। एक में उन्होंने सपा प्रत्याशी आजम खां को मोगेम्बो बताया था, जबकि दूसरे में कहा था कि विरोधी कह रहे हैं कि मोदी सेना सबूत दे। 

chat bot
आपका साथी