पति ने विवाहिता को फोन पर दिया तीन तलाक, रिपोर्ट दर्ज

कानून बनने के बाद तीन तलाक के मामलों मेें कुछ कमी तो आई लेकिन अभी भी इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 08:55 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 08:55 PM (IST)
पति ने विवाहिता को फोन पर दिया तीन तलाक, रिपोर्ट दर्ज
पति ने विवाहिता को फोन पर दिया तीन तलाक, रिपोर्ट दर्ज

मुरादाबाद। कांठ मेें दहेज की मांग को लेकर ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता को प्रताडि़त कर घर से निकाल दिया। पति ने पत्नी द्वारा दहेज की रकम देने में असमर्थता व्यक्त करने पर फोन पर तीन तलाक बोल दिया। पीडि़ता ने पति सहित छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा दी है।

थाना क्षेत्र के कस्बा ऊमरी कलां निवासी नाजिमा का निकाह उसके पिता ने थाना भोजपुर के ग्राम टिगरी निवासी मेहराज पुत्र गुलाब शाह के साथ लगभग 6 वर्ष पूर्व किया था। कन्या पक्ष की ओर से अपनी सामथ्र्य के अनुसार दहेज दिया गया। दहेज से ससुराल पक्ष के लोग संतुष्ट नहीं थे। निकाह के कुछ दिन बाद से और अधिक दहेज लाने के लिए विवाहिता नाजिमा को उसके पति महराज, सास बरीसा, जेठ हनीफ व जेठानी सीमा, देवर अरसद ननद अजरा,मुस्कान व रजदा सामूहिक रुप से मानसिक रूप से प्रताडि़त करने लगे। एक माह पूर्व नाजिमा को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पति महराज ने फोन पर दहेज लाने के लिए का पत्नी द्वारा असमर्थता व्यक्त करने पर पति ने फोन पर तीन बार तलाक तलाक तलाक कहकर अपना संबंध विच्छेद कर दिया। पीडि़ता ने इस संबंध में कांठ थाने में दी गई तहरीर में उक्त सभी लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग करते हुए अवगत कराया है कि उसके दो बच्चे हैं। 

chat bot
आपका साथी