Road Accident: रामपुर में सड़क हादसों में पिता-पुत्र समेत तीन की माैत

जिले में अलग-अलग हुए सड़क हादसों में पिता-पुत्र समेत तीन की मौत हो गई। दोनों हादसे शनिवार रात हुए। इनमें एक हादसा सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में हुआ जिसमें मुरादाबाद के रहने वाले पिता-पुत्र की मौत हो गई।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 08:12 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 08:12 AM (IST)
Road Accident: रामपुर में सड़क हादसों में पिता-पुत्र समेत तीन की माैत
रामपुर में सड़क हादसों में पिता-पुत्र समेत तीन की माैत

रामपुर, जेएनएन। जिले में अलग-अलग हुए सड़क हादसों में पिता-पुत्र समेत तीन की मौत हो गई। दोनों हादसे शनिवार रात हुए। इनमें एक हादसा सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में हुआ, जिसमें मुरादाबाद के रहने वाले पिता-पुत्र की मौत हो गई। मुरादाबाद के थाना कटघर के मुहल्ला कैथ वाली मस्जिद‌ निवासी 42 वर्षीय सुलेमान शनिवार को अपने 10 साल के बेटे शाह मदनी और आठ साल के बेटे अली अहमद के साथ बाइक से रामपुर आए थे। रात करीब सात बजे मुरादाबाद वापस लौट रहे थे। इस दौरान हाईवे पर आश्रम पद्धति इंटर कालेज के पास सामने से आ रही सहारनपुर रोडवेज डिपो की बस ने बाइक को टक्कर मार दी। तीनों बाइक समेत गिर गए और बस के नीचे फंस गए। सूचना पर सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी दुर्गा सिंह पहुंच गए। लोगों की मदद से तीनों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। चिकित्सकों ने सुलेमान और उनके बेटे शाह मदनी को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे बेटे की हालत गंभीर देख हायर सेंटर रेफर कर दिया।

दूसरा हादसा बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र में नैनीताल हाईवे पर हुआ। हाइवे पर आमने-सामने दो कारों की टक्कर में बैंक कर्मी की मौत हो गई, जबकि उनके माता-पिता घायल हो गए। बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव चंदेला निवासी 50 वर्षीय ओम प्रकाश, पत्नी सरोज तथा 30 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार वर्तमान में रामपुर में पुरानी आवास-विकास कालोनी में रहते हैं। संदीप कुमार बैंक ऑफ बड़ौदा शाहबाद में क्लर्क थे। दो दिन की छुट्टी होने के कारण वह माता-पिता के साथ कार से अपने गांव जा रहे थे।

chat bot
आपका साथी