Moradabad Coronavirus Second Wave News : कोरोना से व्यापारी समेत तीन की मौत, निकले 209 नये संक्रमित

कोरोना ने व्यापारी समेत तीन व्यक्तियों को और मौत की नींद सुला दिया। तीनो का का निजी काेविड अस्पताल में उपचार चल रहा था। हालत बिगड़ने पर उनकी मौत हो गई। स्वजनों ने उनका सरकारी प्रोटोकाल के तहत अंतिम संस्कार व दफीना किया है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 09:27 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 09:27 PM (IST)
Moradabad Coronavirus Second Wave News : कोरोना से व्यापारी समेत तीन की मौत, निकले 209 नये संक्रमित
Moradabad Coronavirus Second Wave News : कोरोना से व्यापारी समेत तीन की मौत, निकले 209 नये संक्रमित

मुरादाबाद, जेएनएन। Moradabad Coronavirus Second Wave News :  कोरोना ने व्यापारी समेत तीन व्यक्तियों को और मौत की नींद सुला दिया। तीनो का का निजी काेविड अस्पताल में उपचार चल रहा था। हालत बिगड़ने पर उनकी मौत हो गई। स्वजनों ने उनका सरकारी प्रोटोकाल के तहत अंतिम संस्कार व दफीना किया है।

कोरोना से पहली मौत नगर के 35 साल साल के एक व्यक्ति की हुई। जांच में सक्रमित निकलन पर आठ मई मुरादाबाद के निजी काेविड अस्पताल में भर्ती कराया था। जिनकी हालत बिगड़ने पर बुधवार को मौत हो गई। जबकि दूसरी और तीसरी मौत धनौरा के दो व्यक्तियो की है। उनका भी निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था।

स्वजनों ने सरकारी प्रोटोकाल के अनुसार शवों का अंतिम संस्कार व दफीना किया है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग को मिली जांच रिपोर्ट में 209 व्यक्ति और संक्रमित निकले हैं। जिन्हें होम आइसोलेट किया गया है। जिससे कोरोना केसों की संख्या बढ़कर 14780 हो गई है।

1043 व्यक्तियों ने लगवाया कोरोना बचाव का टीका

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ. राजकुमार ने बताया कि बुधवार को सुबह नौ बजे से 25 सेशन साइटों पर 45 साल से अधिक आयु वाले व्यक्तियों के लिए टीकाकरण कराया गया। जिसमें सुबह से शाम तक 1043 व्यक्तियों ने टीका लगवाया। टीका लगवाने के बाद सभी व्यक्ति स्वस्थ हैं।

chat bot
आपका साथी