मुरादाबाद में मैनाठेर में फोन पर जान से मारने की धमकी, पीडि़त ने लगाई सुरक्षा की गुहार

Moradabad Mainather UP ज‍िले के मैनाठेर इलाके में ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्‍जा करने की श‍िकायत पर एक ग्रामीण को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीडि़त ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 06:47 AM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 06:47 AM (IST)
मुरादाबाद में मैनाठेर में फोन पर जान से मारने की धमकी, पीडि़त ने लगाई सुरक्षा की गुहार
पीडि़त ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है।

मुरादाबाद। ज‍िले के मैनाठेर इलाके में ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्‍जा करने की श‍िकायत पर एक  ग्रामीण को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीडि़त ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है।  

मैनाठेर थाना क्षेत्र में फरीदपुर हमीर गांव के प्रधान के भाई सरवर हुसैन एसएसपी कार्यालय पहुंचे। तहरीर देकर बताया कि भाई ग्राम प्रधान हैं। रुस्तम सराय गांव भी उनकी ही ग्रामसभा का मजरा है। गांव में शौचालय निर्माण कराने के लिए जमीन चिन्हित थी। कुछ लोगों ने जमीन पर कब्जा कर रखा था। प्रशासनिक टीम ने जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया। इससे खफा अवैध कब्जाधारक रंजिश रखने लगे। 24 फरवरी को उनके मोबाइल फोन पर काल कर अज्ञात व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने एसएसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने मैनाठेर पुलिस को केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई का आदेश दिया है।

chat bot
आपका साथी