मुरादाबाद के मझोला में मकान खाली कराने के लिए धमकाया, दो भाइयों पर मुकदमा दर्ज

आकाश ग्रीन मकान नंबर 405 के रहने वाले विनी अग्रवाल ने बताया कि उसने अपने ममेरे भाई मतीन गोयल को अपनी ही सोसायटी में मकान किराए पर दिलाया था। मकान के मालिक गौरव गुप्ता निवासी खुशहालपुर रोड मझोला हैं।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 04:12 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 04:12 PM (IST)
मुरादाबाद के मझोला में मकान खाली कराने के लिए धमकाया, दो भाइयों पर मुकदमा दर्ज
मकान के मालिक गौरव गुप्ता निवासी खुशहालपुर रोड, मझोला हैं।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। आकाश ग्रीन मकान नंबर 405 के रहने वाले विनी अग्रवाल ने बताया कि उसने अपने ममेरे भाई मतीन गोयल को अपनी ही सोसायटी में मकान किराए पर दिलाया था। मकान के मालिक गौरव गुप्ता निवासी खुशहालपुर रोड, मझोला हैं।

किराए पर मकान देते समय 11 महीने का करार हुआ था। मकान में रहकर ही वह वर्क फ्रोम होम काम कर रहे थे। मकान मालिक कुछ दिन बाद ही घर खाली कराने के लिए दबाव बनाने लगा। मनीत गोयल ने इस तरह बार-बार घर में आने से मना किया तो मालिक ने मकान को खाली करने के लिए कह दिया। इतना ही फोन करके अभद्रता की और तुरंत मकान खाली कराने के लिए दबाव बनाया। मकान मालिक को फोन किया तो उनके बड़े भाई ने अभद्रता की, गालियां देनी शुरू कर दीं। घर से सामान फिंकवाने की धमकी भी दी। पुलिस ने आरोपित मकान मालिक गौरव गुप्ता और उनके भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। मामले की विवेचना चल रही है।

chat bot
आपका साथी