तिलहन मेले में किसानों की तरक्की को लेकर होगा मंथन

जासं मुरादाबाद गुरुवार को पंचायत भवन सभागार में तिलहन मेले का आयोजन होगा। मेले में किसानो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 06:39 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 06:43 PM (IST)
तिलहन मेले में किसानों की तरक्की को लेकर होगा मंथन
तिलहन मेले में किसानों की तरक्की को लेकर होगा मंथन

जासं, मुरादाबाद: गुरुवार को पंचायत भवन सभागार में तिलहन मेले का आयोजन होगा। मेले में किसानों की उन्नति को लेकर चर्चा होगी। उन्हें तिलहन की खेती के बारे में विस्तार से बताया जाएगा।

उप कृषि निदेशक सीएल यादव ने बताया कि एनएफएसएम(आयलसीड्स) योजना के अंतर्गत वृहद तिलहन गोष्ठी का आयोजन गुरुवार को पंचायत भवन में मंडलायुक्त की अध्यक्षता में होगा। गोष्ठी में मंडल के गठित कृषक उत्पादक संगठनों के संचालक पदाधिकारी, सदस्यों एवं एफपीओ कृषि एवं कृषक उन्नति में एफपीओ की भूमिका पर चर्चा होनी है। इसमें सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, प्रबंधक, दुग्ध विकास, दलपतपुर, जिला गन्ना अधिकारी, सहायक अभियंता, यूपी एग्रो, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, सहायक निदेशक, मृणा परीक्षण और उप निदेशक बीज प्रमाणीकरण, मुरादाबाद को गोष्ठी में बुलाया गया है।

chat bot
आपका साथी