वाट्सएप पर गुड बाय फार एवर लिखकर युवक ने उठाया आत्‍मघाती कदम, दरवाजा खुलते ही न‍िकल गई चीख

एक युवक फांसी के फंदे से झूल गया। इससे पहले युवक ने वाट्सएप स्टेटस में गुड बाय फार एवर लिखा था। इस मैसेज को देखने के बाद युवक के रिश्तेदार ने फोन करके पिता को जानकारी दी थी।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 09:54 AM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 09:54 AM (IST)
वाट्सएप पर गुड बाय फार एवर लिखकर युवक ने उठाया आत्‍मघाती कदम, दरवाजा खुलते ही न‍िकल गई चीख
मझोला के बुद्धि विहार में एक युवक शव फंदे से झूलता मिला।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। मझोला थाना क्षेत्र के बुद्धि विहार में एक युवक फांसी के फंदे से झूल गया। इससे पहले युवक ने वाट्सएप स्टेटस में गुड बाय फार एवर लिखा था। इस मैसेज को देखने के बाद युवक के रिश्तेदार ने फोन करके पिता को जानकारी दी थी। इसके बाद पिता ने कमरे में जाकर देखा तो बेटे का शव पंखे से लटक रहा था।

मझोला थाना क्षेत्र के एफसीआइ गोदाम के पास लोचन सैनी का आवास है। उन्होंने बताया कि उनका बेटा उमेश सैनी फर्म में मजदूरी करता था। साल 2018 में उसकी शादी संध्या के साथ हुई थी। परिवार में आए दिन झगड़े के कारण वह बुद्धि विहार में किराए पर मकान लेकर रहने लगा था। बाद में पत्नी ने दहेज उत्पीड़न का उमेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया था, जिसके बाद से वह काफी परेशान रहता था।  लोचन सैनी को किसी रिश्तेदार ने फोन किया। उन्होंने बताया कि बेटे के वाट्सएप पर गुड बाय फार एवर का स्टेटस लगा है। उसके बारे में पता करो। इसके बाद पिता लोचन बुद्धि विहार स्थित बेटे के कमरे पर पहुंचे। बाहर से दरवाजा बंद था। उन्होंने अंदर देखा तो बेटे का शव छत में लगे पंखे से लटक रहा था। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा। इसके बाद पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मझोला थाना प्रभारी जीत सिंह ने बताया कि इस मामले में अभी तक किसी के द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

यह भी पढ़ें :-

फ‍िल्‍म अभिनेत्री जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी के मामले में सुनवाई टली, सांसद डाॅ. एसटी हसन हुए पेश

Indian Railways : रानीखेत एक्सप्रेस काठगोदाम के बजाय लालकुआं से चलेगी, पैसेंजर ट्रेनों के ल‍िए करना होगा इंतजार

Flood in Moradabad : रामगंगा नदी खतरे के निशान के पास पहुंची, खादर में दहशत, बाढ़ चौकियां अलर्ट

Flood in Moradabad : ज‍िले के 35 गांव बाढ़ की चपेट में, फसलें बर्बाद होने से क‍िसान मायूस

chat bot
आपका साथी