मुरादाबाद के इस गांव की युवा प्रधान अपने बजट से कर रही अभिनव प्रयोग, युवाओं की टीम जाेड़कर बाेली- गांव में घुसने नहीं देंगे काेराेना

अमरोहा की मंडी धनौरा ब्लाक के गांव फौलादपुर के लोगों ने इस बार युवा बहू मनु यादव को अपना प्रधान चुना है। मनु एमएससी बीएड उत्तीर्ण है। कुछ करने का अवसर हाथ में आते ही मनु ने अपना उच्च शिक्षित हाथ भी दिखाना शुरू कर दिया। कोरोना काल है

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 07:57 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 07:57 PM (IST)
मुरादाबाद के इस गांव की युवा प्रधान अपने बजट से कर रही अभिनव प्रयोग, युवाओं की टीम जाेड़कर बाेली- गांव में घुसने नहीं देंगे काेराेना
मुरादाबाद के इस गांव की युवा प्रधान अपने बजट से कर रही अभिनव प्रयोग

मुरादाबाद, जेएनएन। अमरोहा की मंडी धनौरा ब्लाक के गांव फौलादपुर के लोगों ने इस बार युवा बहू मनु यादव को अपना प्रधान चुना है। मनु एमएससी, बीएड उत्तीर्ण है। कुछ करने का अवसर हाथ में आते ही मनु ने अपना उच्च शिक्षित हाथ भी दिखाना शुरू कर दिया। कोरोना काल है, इसलिए प्रत्येक घर के दरवाजे पर चेताने-सावधान करने वाले पंपलेट चिपकवा दिए हैं। पूरे गांव को सैनेटाइज कराया है। और अब प्रतिदिन गांव वालों को अपने हाथ से काढ़ा बनाकर जागरूकता की घुट्टी के साथ निःशुल्क पिला रही हैं। भाप लेने की भी व्यवस्था की है, फिर मास्क भी देती हैं। यह सब वह अपने व्यक्तिगत धन से कर रही हैं।

चंद दिन पहले ही मनु यादव पत्नी अभिनव यादव प्रधान चुनी गईं। अभिनव भी बीटेक उत्तीर्ण हैं। कालेज चलाते हैं। मनु-अभिनव ने निर्णय लिया कि इस बार वह चुनाव लड़ेंगी, ताकि गांव के विकास के लिए कुछ कर सकें। ग्रामीणों ने भी पूरा साथ दिया। उन्हें रिकार्ड मतों से जिताया। और आज मनु की गतिविधियों को देखकर गांव वाले भी अपने निर्णय पर खुश हैं। अभी प्रधानों के लिए कोई बजट नहीं आया है। और न ही मनु-अभिनव ने सरकारी बजट का इंतजार किया। संयोग यह भी रहा कि गांव फौलादपुर में अभी महामारी ने प्रवेश नहीं किया। लेकिन, आपात स्थिति है, इसलिए निर्णय लिया कि तुरंत कुछ ऐसा किया जाए कि महामारी प्रवेश कर भी न पाए, इसलिए पहले से ही उसे रोकने के इंतजाम शुरू कर दिए। पहले पूरे गांव को सैनेटाइज कराया।

फिर प्रत्येक घर के दरवाजे पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने, कोरोना से सावधान रहने, बचाव आदि के रोचक शैली में लिखे गए पंपलेट चिपकवाए। शनिवार को सामुहिक हवन कराया, जिसमें काफी ग्रामीणों ने घी व सामग्री की आहुतियां दीं। उद्देश्य था, ज्यादा से ज्यादा घी, कपूर, आम, नीम के पत्ते होम किए जाएं ताकि वातावरण की शुद्धि हो सके। सभी को औषधीय भाप दिलाई गई। फिर मनु ने अपने हाथ से बनाया काढ़ा भी ग्रामीणों को वितरित किया। उन्होंने बताया कि फिलहाल एक सप्ताह तक प्रतिदिन हवन के बाद भाप व काढ़ा दिलाया जाएगा। आवश्यक होने पर आगे भी जारी रखा जाएगा। वहीं चिकित्सकों से भी संपर्क में हैं, कोई सामान्य बीमार भी होता है तो तुरंत अपनी गाड़ी से भेजकर चिकित्सीय व्यवस्था कराई जाती है।

युवाओं की टीम को जोड़ा

मनु-अभिनव ने प्रधान बनने से पहले ही गांव के युवाओं की टीम बना ली थी। आज उसी टीम को साथ लेकर प्रयोग शुरू कर दिए हैं। इस टीम में विमल, लवकुश, वरूण, पंकज, प्रदीप, गौरव, मोंकित, हिमांशु, सुनील, नवनीत आदि सक्रिय रहते हैं।

हमारे गांव में कोरोना से एक भी व्यक्ति बीमार न हो, यही मेरा पहला लक्ष्य है। ग्रामीण साथ दे रहे हैं, हम कोरोना को गांव में नहीं घुसने देंगे। इससे जीत जाएंगे तो गांव की दूसरी समस्याओं से भी हम इसी प्रकार से मिलकर लड़ पाएंगे। मनु यादव, ग्राम प्रधान फौलादपुर

chat bot
आपका साथी