रेलवे के चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की पदोन्नति का रास्ता खुलने के आसार

मुरादाबाद रेलवे बोर्ड चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को तृतीय श्रेणी में वरीयता के आधार पर पदोन्नति क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 03:02 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 03:02 AM (IST)
रेलवे के चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की पदोन्नति का रास्ता खुलने के आसार
रेलवे के चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की पदोन्नति का रास्ता खुलने के आसार

मुरादाबाद: रेलवे बोर्ड चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को तृतीय श्रेणी में वरीयता के आधार पर पदोन्नति के लिए रास्ता खोलने जा रहा है। बोर्ड सचिव ने ट्रेड यूनियन लीडर को वार्ता के लिए बुलाया है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की भर्ती 1800 पे ग्रेड पर होती है। रेलवे ने 50 फीसद कर्मियों को वरीयता के आधार पर पे ग्रेड 19 सौ यानी तृतीय श्रेणी में पदोन्नत करने की योजना तैयार की है। इसके बाद कर्मियों के वेतन में वृद्धि हो जाएगी और ट्रेन में सफर करने के लिए एसी थ्री टियर का पास मिलना शुरू हो जाएगा। नरमू के मंडल मंत्री राजेश चौबे ने बताया कि लंबे समय से यह मांग यूनियन उठाती रही है। रेलवे ने इस पर अंतिम फैसला करने के लिए ट्रेड यूनियन प्रतिनिधि को बुलाया है।

chat bot
आपका साथी