प्रधान पद का प्रत्‍याशी बोला-मैंने पुलिस को घूस दे दी है, हमारे अलावा अन्‍य क‍िसी के नहीं पड़ेंगे फर्जी वोट, वीडियो वायरल होने पर मुकदमा

पंचायत चुनाव में वोट हास‍िल करने के ल‍िए दावेदार हर तरह का हथकंडा अपना रहे हैं। रामपुर के टांडा में ग्राम प्रधान पद के दावेदार ने तो हद ही पार कर दी। वीडियो वायरल होने के बाद उस पर मुकदमा दर्ज क‍िया गया है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 09:50 AM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 09:50 AM (IST)
प्रधान पद का प्रत्‍याशी बोला-मैंने पुलिस को घूस दे दी है, हमारे अलावा अन्‍य क‍िसी के नहीं पड़ेंगे फर्जी वोट, वीडियो वायरल होने पर मुकदमा
वीडियाे वायरल होने पर प्रत्याशी के खिलाफ रिपोर्ट।

मुरादाबाद, जेएनएन। फर्जी मतदान के द्वारा प्रधान बनने एवं पुलिस से चुनाव में सेटिंग होने का वीडियो वायरल होने से पुलिस एवं प्रशासन की कार्य प्रणाली एवं चुनाव की सुचिता पर एक प्रधान पद के प्रत्याशी ने सवालिया निशान लगा दिया है। पुलिस ने प्रत्याशी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

यह मामला रामपुर के टांडा के चौकी सैदनगर के गांव बेंजना का है। मझरा हजरतपुर निवासी प्रधान प्रत्याशी बब्बू घोसी ने जनसभा के दौरान कहा क‍ि उसने पुलिस को घूस दे दी है। इसलिए चुनाव वाले दिन पुलिस नहीं आएगी। समर्थकों से कह रहा था क‍ि हमारे अलावा किसी के फर्जी वोट नहीं पड़ेंगे। प्रशासन भी हमारे साथ है। उसके इस कृत्य की किसी ने वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दी। यह वीडियो कुछ ही देर में पुलिस तक भी पहुंच गई। उसके इस बयान से पुलिस चौकी भी संदेह के घेरे में आ गई। वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई। चौकी इंचार्ज राजीव कुमार ने गांव हजरतपुर निवासी बब्बू घोसी के खिलाफ बिना अनुमति के भीड़ जुटाने, वोटरों को लुभाने तथा भ्रमित करने एवं कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वीडियो वायरल होने से मामला चर्चा का विषय बना है। 

यह भी पढ़ें :-

मास्‍क न पहनने वालों को सबक स‍िखाने की तैयारी, अधिकार‍ियों को म‍िला लक्ष्‍य, रोजाना काटे जाएंगे चालान

पीएम मोदी से सवाल पूछने वाली मुरादाबाद की अमृता जैन चलाती हैं इंग्लिश टूल बॉक्स कार्यक्रम, बच्‍चों को अंग्रेजी में बनाती हैं दक्ष

Panchayat Election 2021 : ज‍िले में पांच मई तक बढ़ाई गई धारा 144, कार्यक्रमों के आयोजन के ल‍िए लेनी होगी अनुमत‍ि

Moradabad Today Horoscope : प्रेम संबंधों में आएगा सुधार, रद होगी लंबी यात्रा, जान‍िए क्‍या कहते हैं आपके स‍ितारे

chat bot
आपका साथी