युवती के पैर में मोच के उपचार को रुकी हमसफर एक्सप्रेस

हमसफर एक्सप्रेस में सफर करने वाली युवती के पैर में शुक्रवार को मोच आ गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 02:17 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 02:17 AM (IST)
युवती के पैर में मोच के उपचार को रुकी हमसफर एक्सप्रेस
युवती के पैर में मोच के उपचार को रुकी हमसफर एक्सप्रेस

मुरादाबाद,जासं: हमसफर एक्सप्रेस में सफर करने वाली युवती के पैर में शुक्रवार को मोच आ गई। युवती ने ट्वीट कर रेल मंत्रालय से चिकित्सक उपलब्ध कराने की मांग की। मुरादाबाद स्टेशन पर उपचार मिला, इसके चलते ट्रेन निर्धारित समय से दस मिनट देरी से चली।

नई दिल्ली से राजगीर जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस के एसी थ्री के बी-7 के कोच संख्या 43 पर प्रतिमा सिंह (22) सवार थी। युवती ने 139 पर कॉल करने के साथ ही रेल मंत्रालय को ट्वीट कर बताया कि नई दिल्ली से पटना जाने वाली ट्रेन में अकेली सफर कर रही है। नई दिल्ली स्टेशन के प्लेटफार्म की सीढ़ी पर चढ़ रही थी। उसी समय पैर में मोच आ गई। मोच के कारण अब पैर में काफी तेज दर्द हो रहा है। दोपहर 1:40 बजे रेलवे से प्रतिमा सिंह को एसएमएस द्वारा सूचना भेजी गई कि अभी ट्रेन मुरादाबाद स्टेशन पर रुकेगी। रेलवे के चिकित्सक इलाज करने आ रहे हैं। इलाज करने के बाद ट्रेन को चलाया जाएगा। सूचना मिलते ही डिप्टी स्टेशन अधीक्षक नजूल हसन, टीटीई के साथ युवती के पास पहुंच गए और बताया कि देरी से सूचना मिली है, चिकित्सक आ रहे हैं। दोपहर दो बजे रेलवे का चिकित्सक पैरामेडिकल स्टाफ के साथ पहुंचा और युवती का इलाज करने के साथ दवाई दिलाई। ट्रेन दोपहर 2:10 बजे मुरादाबाद से रवाना हो सकी। इस ट्रेन के चलने का समय दोपहर दो बजे है। युवती के इलाज के कारण ट्रेन दस मिनट देरी से चली। सहायक वाणिज्य प्रबंधक नरेश सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही चिकित्सक युवती का इलाज करने पहुंच गए। इस कारण ट्रेन दस मिनट देरी से चली।

chat bot
आपका साथी