सांसद आजम खां को लेकर झूठी अफवाह से ब‍िगड़ गई समर्थक की तबीयत, अस्‍पताल में भर्ती

सांसद आजम खां को लेकर इंटरनेट मीडिया पर झूठी अफवाह फैलाने के मामले में एक और तहरीर पुलिस को दी गई है। यह तहरीर सांसद के करीबी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मशकूर अहमद मुन्ना के बेटे तकमील अहमद ने दी है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 07:09 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 07:09 AM (IST)
सांसद आजम खां को लेकर झूठी अफवाह से ब‍िगड़ गई समर्थक की तबीयत, अस्‍पताल में भर्ती
समर्थक के बेटे ने शहजादनगर थाने में झूठी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ दी तहरीर।

मुरादाबाद, जेएनएन। सांसद आजम खां को लेकर इंटरनेट मीडिया पर झूठी अफवाह फैलाने के मामले में एक और तहरीर पुलिस को दी गई है। यह तहरीर सांसद के करीबी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मशकूर अहमद मुन्ना के बेटे तकमील अहमद ने दी है।

शहजादनगर थाने में दी तहरीर में कहा है कि 11 मई को सांसद के संबंध में इंटरनेट मीडिया पर झूठी अफवाह फैलाई गई। इससे उनके पिता की हालत बिगड़ गई। उन्हें तुरंत मुरादाबाद के अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। अब उनकी हालत में थोड़ा सुधार है। उन्होंने कहा कि उनके परिवार में पिछले दिनों ताऊ मसरूर अहमद का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया था। परिवार पहले से गमजदा है। ऐसे में सांसद को लेकर फैलाई झूठी सूचना से पिता की हालत बिगड़ गई। मेरी मां शादाब मशकूर भी डिप्रेशन में आ गईं। उन्होंने सांसद के संंबंध में झूठी अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने और उसे गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है। गौरतलब है कि बुधवार को भी सांसद के बारे में झूठी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सपा जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार समेत अन्य नेताओं ने जिले के अलग-अलग चार थानों में तहरीर दी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी