दुकान बंद कर घर लौट रहा था दुकानदार, युवक ने मार दी गोली, मेरठ में मौत

Shot the shopkeeper शुक्रवार देर रात दुकान से घर लौटते वक्त लगी गोली। हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश में पुलिस। हत्यारोपित अमित ने बलदेवपुरी में तीन माह पहले ही नया मकान बनवाया है। दोनों के बीच तनातनी चल रही थी।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Mon, 16 Nov 2020 08:33 AM (IST) Updated:Mon, 16 Nov 2020 08:33 AM (IST)
दुकान बंद कर घर लौट रहा था दुकानदार, युवक ने मार दी गोली, मेरठ में मौत
गोली से घायल व्यापारी की मौत, घर में मातम।

मुरादाबाद, जेएनएन। कटघर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात दुकान से पैदल घर लौटने के दौरान जिस व्यापारी को गोली मारी गई थी, रविवार को मेरठ में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक के स्वजनों से मिली इस सूचना के बाद पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। हत्यारोपित फिलहाल फरार बताया जा रहा है।

कटघर थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह के मुताबिक बलदेवपुरी निवासी 30 वर्षीय नरेश वहीं बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान चलाते थे। शुक्रवार देर रात दुकान बंद कर वह पैदल घर लौट रहे थे। इस बीच वह बलदेवपुरी के ही रहने वाले अमित से किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। अमित के जानने वाले और भी इकट्ठा हो गए। बात बढ़ी तो अमित ने तमंचे से व्यापारी के सिर में गोली मार दी। इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। पड़ोसियों ने व्यापारी को गोली लगने की सूचना पुलिस को दी। नरेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सिर में गोली लगने से गंभीर नरेश को चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। स्वजन नरेश को साथ लेकर मेरठ रवाना हो गए। स्वजनों ने पुलिस को बताया कि रविवार को उपचार के दौरान मेरठ में नरेश की मौत हो गई। नरेश के छोटे भाई सुकदेव की तहरीर पर कटघर पुलिस ने एक नामजद समेत तीन आरोपितों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि हत्यारोपितों की तलाश में छापेमारी हो रही है। मृतक के बड़े भाई जगदीश ने बताया कि वह पांच भाई हैं। नरेश तीसरे नंबर का था। हत्यारोपित अमित ने बलदेवपुरी में तीन माह पहले ही नया मकान बनवाया है। किसी बात को लेकर नरेश व अमित के बीच तनातनी चल रही थी। नरेश तीन बेटियों व एक पुत्र का पिता था। उसकी हत्या से घर में कोहराम मचा है।

chat bot
आपका साथी