भगवान पा‌र्श्वनाथ का रथ खींचने को लगी होड़

बुधवार को धूमधाम के साथ भगवान पा‌र्श्वनाथ की रथयात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 08:30 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 08:30 PM (IST)
भगवान पा‌र्श्वनाथ का रथ खींचने को लगी होड़
भगवान पा‌र्श्वनाथ का रथ खींचने को लगी होड़

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : बुधवार को धूमधाम के साथ भगवान पा‌र्श्वनाथ की रथयात्रा निकाली गई। दो बैंडबाजे के साथ भगवान पा‌र्श्वनाथ की रथयात्रा में जमकर उल्लास दिखा। श्रद्धालुओं में रथ खींचने को लेकर होड़ रही।

दिगंबर जैन समाज की ओर से जीलाल मुहल्ला स्थित जैन मंदिर से शुरू हुई रथयात्रा लोहागढ़ स्थित बड़ा जैन मंदिर होते हुए बर्तन बाजार, चौमुखा पुल, टाउन हाल, गंज बाजार, श्वेतांबर जैन मंदिर होते हुए कंपनी स्थित पंचायत भवन पहुंची। कोरोना नियमों के पालन के चलते राष्ट्रीय प्रेम व अन्य देवी-देवताओं की झांकियां नहीं थी। केवल मुख्य झांकी भगवान पा‌र्श्वनाथ की रही। महिलाएं रथयात्रा के आगे नृत्य करते चल रही थीं, वहीं बच्चों का उत्साह भी कम नहीं था। रथ यात्रा का स्वरूप छोटा जरूर था लेकिन, उत्साह भरपूर था। अबकी बार प्रशासन ने कोरोना के बाद पहली बार किसी रथयात्रा को स्वीकृति दी है। पंचायत भवन में पांडुक शिला पर अभिषेक व शांतिधारा आलोक जैन और जयमाल की बोली विजय कुमार जैन ने स्वीकार की। इस मौके पर कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्यो के लिए नगर विधायक रितेश गुप्ता को सम्मानित किया गया। इस मौके पर महापौर विनोद अग्रवाल, नगर विधायक रितेश गुप्ता, भाजपा महानगर अध्यक्ष धर्मेद्र नाथ मिश्रा, टीएमयू के कुलाधिपति सुरेश जैन व उनकी पत्नी बीना जैन, ग्रुप वाइस चेयरमैन मनीष जैन, दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन, मंत्री शिखा जैन, महिला जैन समाज की अध्यक्ष नीलम जैन, मंत्री शिखा जैन, नितिन जैन, अनुज जैन, श्वेतांबर जैन समाज के राजेंद्र जैन, महावीर जयंती महोत्सव के अध्यक्ष अक्षय जैन, संयोजक नितिन जैन, पंकज जैन, गौरी जैन, अंशिका जैन, सचिन जैन, सुभाष जैन, अनिल जैन, शशांक जैन, मुकेश जैन, छवि जैन, खुशी जैन, रीना जैन, अशोक जैन के अलावा सैकड़ों लोग पहुंचे। संचालन राजीव जैन ने किया। अबकी बार बदला रथयात्रा का समय

अबकी बार कोरोना के कारण भीड़ से बचने को सुबह आठ बजे से रथ यात्रा निकाली गई, जबकि हर साल दोपहर एक बजे के बाद ही शोभायात्रा निकाली जाती थी। एक घंटा देरी से शुरू हुई रथयात्रा को पंचायत भवन में 2.30 बजे विश्राम दिया गया। शहर के कोने-कोने से पा‌र्श्वनाथ भगवान की रथ यात्रा में लोग पहुंचे।

----

इनसेट

स्वागत और प्रवचन भी हुए

जीलाल मुहल्ला स्थित जैन मंदिर में नितिन जैन, गंजबाजार में मनीष जैन, श्वेतांबर जैन मंदिर व पंचायत भवन में पुष्प वर्षा और आरती उतारकर स्वागत किया गया। हर ओर भगवान पा‌र्श्वनाथ के जयकारों की गूंज रही। पंचायत भवन में हरियाणा के झज्जर जिले से आए नीरज शास्त्री ने दस दिन के त्याग और तपस्या का उल्लेख किया। साथ ही भगवान पा‌र्श्वनाथ की रथयात्रा का भी महत्व बताया।

chat bot
आपका साथी