गागन पुल के फुटपाथ में कम लगाया गया था सरिया

दिल्ली रोड स्थित गागन नदी पुल का फुटपाथ लटकने और रेलिग गिरने में कम सरिया लगाए जाने की बात सामने आई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 09:28 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 09:28 PM (IST)
गागन पुल के फुटपाथ में कम लगाया गया था सरिया
गागन पुल के फुटपाथ में कम लगाया गया था सरिया

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : दिल्ली रोड स्थित गागन नदी पुल का फुटपाथ लटकने और रेलिग गिरने के बाद अब इसकी मरम्मत की तैयारी शुरू हो गई है। अभी तक सेतु निगम व लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने अलग-अलग निरीक्षण किया था लेकिन, पुल का निर्माण कौन करेगा, यह तय नहीं हो सका था। हालांकि, अब पीडब्ल्यूडी ही इस पुल की मरम्मत कराएगा। वहीं फुटपाथ के जर्जर होकर नीचे लटकने का कारण उसमें सरिया कम लगाया जाना माना जा रहा है। पुल निर्माण में हुए घोटाले की पड़ताल कर कार्रवाई करने के बजाय पुल की मरम्मत की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी को सौंप दी गई है।

एक सप्ताह पहले फुटपाथ लटकने व रेलिग गिरने में सेतु निगम व पीडब्ल्यूडी अफसर अलग-अलग कहानी बता रहे थे। सेतु निगम सफाई दे रहा था कि किसी वाहन की टक्कर से फुटपाथ व रेलिग क्षतिग्रस्त हुई जबकि पीडब्ल्यूडी अधिकारी निर्माण के वक्त की तकनीकी खामी बता रहे हैं। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों का कहना है कि फुटपाथ व रेलिग जहां से गिरी है, वहां सरिया बाहर तक नहीं डाला गया। मानक से कम सरिया लगाए जाने के कारण फुटपाथ जल्द कमजोर होकर लटक गया है और रेलिग गिर गई। फिलहाल क्षतिग्रस्त पुल की ओर बेरिकेडिग करके रोकथाम की गई है। यह पुल सेतु निगम ने वर्ष 2010 में पूरा करने के बाद पीडब्ल्यूडी को हस्तांतरित कर दिया था। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता लक्ष्मी नारायण सिह ने कहा कि निर्माण के समय ही मानक पूरे नहीं किए गए। पूरे फुटपाथ पर सरिया नहीं लगाया था। तकनीकी खामी की वजह से फुटपाथ लटका और रेलिग गिरी है। जल्द ही मरम्मत का काम शुरू हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी