घटने लगी संक्रमितों की संख्या, पर अभी एहतियात बरतना जरूरी

मुरादाबाद कोरोना संक्रमण की दहशत लगातार कम हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 02:55 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 02:55 AM (IST)
घटने लगी संक्रमितों की संख्या, पर अभी एहतियात बरतना जरूरी
घटने लगी संक्रमितों की संख्या, पर अभी एहतियात बरतना जरूरी

मुरादाबाद : कोरोना संक्रमण की दहशत लगातार कम हो रही है। नौ दिन में संक्रमितों की संख्या बहुत कम हो गई है। जहां पहले सौ से ऊपर प्रतिदिन संक्रमित निकल रहे थे वहीं शुक्रवार को केवल आठ संक्रमितों की पुष्टि हुई। संक्रमितों को अस्पताल के बजाय होम आइसोलेट किया जा रहा है। 10 दिन पहले ही विवेकानंद नर्सिंग कालेज का हॉस्टल भी स्वास्थ्य विभाग ने खाली कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ राहत की सांस ले रहा है। सभी हर दिन ड्यूटी को लेकर परेशान थे। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार प्रेमी ने बताया कि शुक्रवार को सिर्फ एक ही संक्रमित की पुष्टि हुई है। 36 लोगों ने संक्रमण को मात दी है। शुक्रवार को किसी संक्रमित की मौत की जानकारी नहीं है।

तारीख, संख्या

30 अक्टूबर, 8

29 अक्टूबर, 30

28 अक्टूबर, 12

27 अक्टूबर, 39

26 अक्टूबर, 10

25 अक्टूबर, 59

24 अक्टूबर, 09

23 अक्टूबर, 42

22 अक्टूबर, 04

यहां नहीं हो रहा दूरी का पालन

बाजारों में भीड़ दुकान या मॉल पर होती है। दुकानदार भी ग्राहक से मास्क लगाने के लिए नहीं कह रहे हैं। इससे संक्रमण फैलने का पूरा-पूरा खतरा बना हुआ है। शारीरिक दूरी के नियम का पालन करना जरूरी है। बिना मास्क के घर से बाहर न निकलें।

chat bot
आपका साथी