पड़ोसी सोचते रहे खाली हो रहा मकान, चोर गाड़ी में भर ले गए सामान

जागरण संवाददाता मुरादाबाद मझोला थाना क्षेत्र के बुद्धि विहार में सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 09:00 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 09:00 PM (IST)
पड़ोसी सोचते रहे खाली हो रहा मकान, चोर गाड़ी में भर ले गए सामान
पड़ोसी सोचते रहे खाली हो रहा मकान, चोर गाड़ी में भर ले गए सामान

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : मझोला थाना क्षेत्र के बुद्धि विहार में सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी के घर से चोर सारा सामान चोरी कर ले गए। सोमवार तड़के चोर आवास के सामने गाड़ी लगाकर भरकर ले गए। पड़ोसी समझ रहे थे कि मकान खाली किया जा रहा है। क्षेत्रीय पार्षद प्रदीप प्रभाकर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। घर के मालिक बीते दस दिनों ने चेन्नई में हैं। मझोला थाना प्रभारी ने बताया कि मालिक के लौटने के बाद ही पता चलेगा कितना सामान चोरी हुआ है। तहरीर मिलने के बाद आधार पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी। सीसीटीवी की फुटेज में तीन चोर सामान भरते हुए दिखाई दिए हैं।

बुद्धि विहार के सेक्टर दो में रेलवे से सेवानिवृत्त कर्मचारी एनपी सक्सेना अपने परिवार के रहते हैं। बीते दस दिनों से वह परिवार के साथ चेन्नई घूमने गए हैं। सोमवार सुबह करीब तीन बजे कार से आए चोरों ने कार उनके घर दरवाजे पर पार्क कर दी। इसके बाद ताला तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने सामान को अपनी कार में लादना शुरू कर दिया। जिस समय चोर कार लेकर आए, उस समय आस-पास के लोग उठ गए थे। सावन का पहला सोमवार होने के कारण कुछ लोग चार बजे मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए जा रहे थे। इस दौरान चोरों की गाड़ी को लोगों ने देखा, तो उन्हें लगा कि कोई रिश्तेदार आया है, जो सामान लेकर जा रहा है। लेकिन, दिन निकलने के साथ ही घर दरवाजा और ताला टूटा हुआ देखकर लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। चोरी की सूचना मिलने पर मौके पर सीओ इंदू सिद्धार्थ के साथ ही मझोला थाना प्रभारी अशोक कुमार पहुंचे। पुलिस ने फारेंसिक टीम के साथ ही डॉग स्क्वायड को बुलाकर जांच के साथ ही साक्ष्य एकत्र करने की कार्रवाई की। मझोला थाना प्रभारी ने बताया कि अभी इस मामले में मुकदमा नहीं दर्ज किया गया है। घर के मालिक को घटना की सूचना दी गई है, उनके आने के बाद ही पता चलेगा क्या सामान चोरी हुआ है।

chat bot
आपका साथी