अमरोहा में पुलिस बताकर घर में घुसे बदमाश, परिवार को बंधक बनाकर ने की लूटपाट

पुलिस बताकर घर में घुसे बदमाशों ने मकान स्वामी व वहां रह रहे मजदूरों को बंधक बना लिया। यहां से 21 सौ रुपये की नकदी व अन्य सामान लूट लिया। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। घटना को अंजाम देकर बदमाश जंगल में फरार हो गए।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 02:35 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 02:35 PM (IST)
अमरोहा में पुलिस बताकर घर में घुसे बदमाश, परिवार को बंधक बनाकर ने की लूटपाट
अमरोहा में पुलिस बताकर घर में घुसे बदमाश, परिवार को बंधक बनाकर ने की लूटपाट

अमरोहा, जेएनएन। पुलिस बताकर घर में घुसे बदमाशों ने मकान स्वामी व वहां रह रहे मजदूरों को बंधक बना लिया। यहां से 21 सौ रुपये की नकदी व अन्य सामान लूट लिया। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। घटना को अंजाम देकर बदमाश जंगल में फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस रात ही घटना स्थल पर पहुंच गई थी। रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दे दी है।

यह घटना डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव नीलीखेड़ी की है। यहां पर किसान सामिद हुसैन का परिवार रहता है। उनका मकान मिठनपुर मार्ग पर बना है। इन दिनों हाईवे चौड़ीकरण का काम चल रहा है। लिहाजा उनके मकान में काम करने वाले श्रमिक रह रहे हैं। रविवार रात को घर में हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव लुहारी खादर निवासी ठेकेदार संजय कुमार, श्रमिक संजीव कुमार व नंदकिशोर मौजूद थे। सामिद हुसैन दूसरे कमरे में सो रहे थे। लगभग एक बजे तीन बदमाश दीवार फांद कर घर में घुस गए तथा चारों लोगों को बंधक बना लिया। खुद को पुलिस बता कर खामोश कर दिया। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। कहा कि मकान की तलाशी लेनी है, चोरी का कुछ सामान रखा होने की सूचना मिली है। इस दौरान बदमाशों ने संजय व नंदकिशोर से एक-एक हजार रुपये तथा संजीव से सौ रुपये लूट लिए। इसके अलावा सामिद के घर से चांदी के जेवरात व बैटरी लूट कर ले गए। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। बदमाशों के जाने के बाद सामिद हुसैन ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना मिलने पर डॉयल-112 व डिडौली पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तथा जानकारी ली। सोमवार को पीड़ितों ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दे दी है। प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि जल्दी ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी