अकेली महिला यात्री को मिलेगी सहेली की 'शक्ति'

ट्रेन में अकेले सफर कर रहीं महिलाओं की जिम्मेदारी रेलवे की मेरी सहेली संभालेंगी और साये की तरह उनके साथ रहेंगी। किसी प्रकार की समस्या होने पर समाधान कराएंगी। मुरादाबाद रेल मंडल में सभी प्रमुख स्टेशनों पर मेरी सहेली टीम की तैनाती गई है।

By Edited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 02:31 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 09:19 AM (IST)
अकेली महिला यात्री को मिलेगी सहेली की 'शक्ति'
अकेली महिला यात्री को मिलेगी सहेली की 'शक्ति'

जेएनएन,मुरादाबाद : ट्रेन में अकेले सफर कर रहीं महिलाओं की जिम्मेदारी रेलवे की मेरी सहेली संभालेंगी और साये की तरह उनके साथ रहेंगी। किसी प्रकार की समस्या होने पर समाधान कराएंगी। मुरादाबाद रेल मंडल में सभी प्रमुख स्टेशनों पर मेरी सहेली टीम की तैनाती गई है। इसकी कमान आरपीएफ महिला विंग को सौंपी गई है। रेलवे ने 45 वर्ष से अधिक उम्र की महिला को लोअर बर्थ आवंटित होती हैं। अकेले चलने वाली महिलाओं के लिए सभी श्रेणी में बर्थ आरक्षित रहती हैं। अब अकेले सफर कर रहीं महिलाओं की सहायता व सुरक्षा के लिए मेरी सहेली टीम का गठन किया गया है, जिसमें आरपीएफ की महिला जवानों तो तैनात किया गया है। ट्रेन का रिजर्वेशन चार्ट तैयार होते ही किस ट्रेन में कितनी महिला अकेले चल रहीं, उसकी बर्थ संख्या व नाम है और कहा से कहा तक सफर करेंगे सहित अन्य जानकारी उन्हें उपलब्ध कर दी जाएगी। महिला यात्री के स्टेशन पर आने के बाद मेरी सहेली टीम उनसे बात करेगी। किसी प्रकार की समस्या होने पर समाधान कराएंगी। ट्रेन चलने के बाद टीम अगले स्टेशन के टीम को सूचना भेज देगी। अगले स्टेशन पर टीम महिला का हालचाल जानेगी। सफर खत्म होने वाले स्टेशन पर मेरी सहेली महिला यात्री के परिवार का कोई सदस्य नहीं आने पर ऑटो आदि उपलब्ध कराने में सहयोग करेगी। मंडल रेल प्रशासन ने के सभी प्रमुख स्टेशनों पर मेरी सहेली टीम को तैनात कर दिया है। सहायक सुरक्षा आयुक्त एपी सिंह ने बताया कि बोर्ड के आदेश मिलते ही मुरादाबाद, बरेली, देहरादून, हरिद्वार, रुड़की, शाहजहापुर में मेरी सहेली की टीम बनाई गई हैं। टीम के सदस्य ट्रेन में अकेले सफर करने वाली महिला यात्री के लगातार संपर्क में रहेंगी।

chat bot
आपका साथी