आचार संहिता उल्लंघन मामले की सुनवाई टली, जीत के बाद सपा व‍िधायक ने न‍िकाला था व‍िजयी जुलूस

MP-MLA Court Moradabad चुनाव जीतने के बाद विजय जुलूस निकालने के मामले में ठाकुरद्वारा विधायक नवाब जान के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में सोमवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में विधायक पेश हुए।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 07:47 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 07:47 AM (IST)
आचार संहिता उल्लंघन मामले की सुनवाई टली, जीत के बाद सपा व‍िधायक ने न‍िकाला था व‍िजयी जुलूस
गवाह न आने के कारण सुनवाई टल गई।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। चुनाव जीतने के बाद विजय जुलूस निकालने के मामले में ठाकुरद्वारा विधायक नवाब जान के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में सोमवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में विधायक पेश हुए। लेकिन गवाह न आने के कारण सुनवाई टल गई। अब इस मामले में 11 अगस्त को सुनवाई होगी।

वर्ष 2017 में ठाकुरद्वारा विधानसभा सीट से सपा व‍िधायक नवाब जान ने विजयी जुलूस निकाला था। पुलिस-प्रशासनिक अफसरों की रिपोर्ट के आधार पर नवाब जान व उनके समर्थकों के खिलाफ ठाकुरद्वारा कोतवाली में आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया गया था। इस मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई चल रही है। सोमवार को नवाब जान कोर्ट में मौजूद रहे। शासकीय अधिवक्ता मनीष भटनागर ने बताया कि सोमवार को गवाही होनी थी लेकिन गवाह न आने के कारण सुनवाई टल गई। अब इस मामले में सुनवाई 11 अगस्त को होगी।

साइक‍िल यात्रा को सफल बनाने की बनाई रणनीति : सम्‍भल के बहजोई स्थित नगर कार्यालय पर समाजवादी पार्टी की बैठक हुई। जिसमें जनेश्वर मिश्र के जन्मदिन पर निकलने वाली साइकिल यात्रा को सफल बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया। कार्यकर्ताओं से ज्यादा संख्या में शामिल होने की अपील की। बैठक में जिलाध्यक्ष असगर अली अंसारी ने कहा पार्टी मुखिया के आदेश पर पांच अगस्त को पूर्व केंद्रीय मंत्री जनेश्वर मिश्र के जन्मदिवस पर जिले की सभी तहसील, ग्रामीण क्षेत्र में समाजवादी साइकिल यात्रा निकाली जाएगी। सभी पार्टी से विधानसभा टिकट मांगने वाले साइकिल यात्रा को अलग रूट से निकलेंगे। सरकार की ओर से जनता का उत्पीड़न अराजकता को लेकर कार्यकर्ता गांव गांव जाकर लोगों को जानकारी देंगे। जिला महासचिव कृष्ण मुरारी शंखधार ने कहा आज युवा नौजवान बेरोजगार हैं, किसान बर्बाद हो गया है और भ्रष्टाचार चरम पर है। व्यापारी परेशान है उसकी कोई सुरक्षा भी नहीं है। इस दौरान सतीश प्रेमी, संजय मदान ,लाल बहादुर यादव, कामरेड रेवाराम, पूरनलाल, नदीम शमशी, मोनी कुमारी, विमलेश कुमारी, सुभाष पाल, गुलशन राय, बनवारी लाल पाठक ,विजय यादव, वेद प्रकाश, असीम अग्रवाल, फकरे आलम, जयवीर यादव ,शरद कुमार, संगीता यादव, रेनू कुमारी, दाताराम भारती, गीता वाल्मीकि, पूरन लाल मौर्या ,राजीव रस्तोगी, तरुण गुप्ता आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी