चालकों को बेहोश कर ई-र‍िक्‍शा लूट लेता था गैंग, पुलिस और एसओजी ने पकड़ा 25 हजार का इनामी बदमाश

Amroha E rickshaw Robbery Gang चालकों को बेहोश कर ई-रिक्शा लूटने वाले गैंग के फरार चल रहे सदस्य को एसओजी टीम व रजबपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 11 Nov 2021 02:23 PM (IST) Updated:Thu, 11 Nov 2021 02:23 PM (IST)
चालकों को बेहोश कर ई-र‍िक्‍शा लूट लेता था गैंग, पुलिस और एसओजी ने पकड़ा 25 हजार का इनामी बदमाश
लूटे गए चार ई-रिक्शा भी बरामद किए।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। Amroha E rickshaw Robbery Gang : अमरोहा में चालकों को बेहोश कर ई-रिक्शा लूटने वाले गैंग के फरार चल रहे सदस्य को एसओजी टीम व रजबपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। उसके पास से टीम ने लूटे गए चार ई-रिक्शा बरामद किए हैं।

काबिलेगौर है कि बीती 27 सितंबर को रजबपुर पुलिस ने जिले में ई-रिक्शा लूटने वाले गैंग के दो सदस्य इमरान व आरिफ निवासी लिसाड़ी गेट मेरठ को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। उनके पास से लूटे गए दो ई-रिक्शा बरामद हुए थे। जबकि गैंग का तीसरा सदस्य साजिद निवासी गांव कस्तला कासमाबाद थाना पिलखुवा जनपद हापुड़ फरार हो गया था। एसपी पूनम ने साजिद पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। एसपी ने एसओजी व सर्विलांस टीम के साथ ही रजबपुर पुलिस के टीम को भी आरोपित की गिरफ्तारी के लिए लगाया था।  सूचना मिलने पर रजबपुर प्रभारी निरीक्षक शिवचरण सिंह के नेतृत्व वाली टीम के साथ ही एसओजी प्रभारी रणवीर सिंह व सर्विलांस प्रभारी संजय कुमार के नेतृत्व वाली टीम ने रजबपुर की रईस चेयरमैन मार्किट से साजिद को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी निशानदेही पर लूटे गए चार ई-रिक्शा भी बरामद किए हैं। आरोपित को जेल भेज दिया गया है।

फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी साजिद को गिरफ्तार कर चार ई-रिक्शा बरामद की गईं हैं। उसने साथियों के साथ मिलकर गजरौला व रजबपुर क्षेत्र में दो-दो घटनाओं को अंजाम दिया था। आरोपित को जेल भेज दिया है। शिवचरण सिंह, प्रभारी निरीक्षक।

chat bot
आपका साथी