ब‍िजली के तार से निकली चिंगारी से रोडवेज वर्कशाप में लगी थी आग, प्रबंधन ने ब‍िजली व‍िभाग को भेजा पत्र

रोडवेज प्रबंधन ने पीतल नगरी डिपो के ऊपर से गुजरने वाले बिजली के तार को हटाने के लिए पावर कारपोरेशन को पत्र भेजा है। तार से निकली चिंगारी से रोडवेज वर्कशाप में आग लग गई थी। हालांकि इससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 11:08 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 11:08 AM (IST)
ब‍िजली के तार से निकली चिंगारी से रोडवेज वर्कशाप में लगी थी आग, प्रबंधन ने ब‍िजली व‍िभाग को भेजा पत्र
तार से निकली चिंगारी से रोडवेज वर्कशाप में आग लग गई थी।

मुरादाबाद। रोडवेज प्रबंधन ने पीतल नगरी डिपो के ऊपर से गुजरने वाले बिजली के तार को हटाने के लिए पावर कारपोरेशन को पत्र भेजा है। तार से निकली चिंगारी से रोडवेज वर्कशाप में आग लग गई थी। हालांकि, इससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

आंधी के समय बिजली की तार से न‍िकली चिंगारी पीतल नगरी डिपो के कूड़े पर गिर गई थी। जिससे आग लग गई थी, सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम ने पहुंचकर आग को बुझा दिया था। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप कुमार नायक ने घटनास्थल का निरीक्षण क‍िया। इस दौराना पाया क‍ि ऊपर से पावर कारपोरेशन की हाईटेंशन तार गुजर रहा है। उसकी चिंगारी से डिपो में पड़े कूड़े में आग लग गई थी। पावर कारपोरेशन के अधिकारी को पत्र भेजकर डिपो के ऊपर से गुजरने वाले तार को हटा लेने को कहा है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि आग लगने के से रोडवेज को कोई नुकसान नहीं हुआ है। 

chat bot
आपका साथी