रेलवे ट्रैक पार कर रहे बुजुर्ग को नहीं सुनाई दी ट्रेन की आवाज, हादसे में हो गई मौत

कटघर थाना क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से 65 वर्षीय एक वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। वहीं हादसे के बाद से परिवार के लोग बदहवास हैं। बुजुर्ग की कोई संतान नहीं थी।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 09:21 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 09:21 AM (IST)
रेलवे 	ट्रैक पार कर रहे बुजुर्ग को नहीं सुनाई दी ट्रेन की आवाज, हादसे में हो गई मौत
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।

मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से 65 वर्षीय एक वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।

कटघर थाना क्षेत्र में रहने वाले यादराम मूलरूप से उंचा गांव के रहने वाले थे। फिलहाल वह थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर बढमौर गांव में जीवन यापन कर रहे थे। सुबह वह उंचा गांव के लिए रवाना हुए। वहां यादराम को एक पंचायत में शामिल होना था। पंचायत में शामिल होने के बाद देर शाम वह पैदल घर लौट रहे थे। मछरिया रेलवे स्टेशन पर वह ट्रेन की चपेट में आ गए। स्वजन के मुताबिक यादराम को कान से कम सुनाई देता था। रेल ट्रैक पार करते वक्त ट्रेन ने रौंद दिया। मृतक के भतीजे योगेंद्र सिंह ने बताया कि यादराम अविवाहित थे। उनकी कोई संतान नहीं है। शव का दाह संस्कार शनिवार को हुआ।

chat bot
आपका साथी