जिलाध्यक्ष बोले-कारपोरेट को बढ़ावा देकर किसानों को बर्बाद करना चाहती है सरकार

राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिलाध्‍यक्ष ने कहा कि सरकारी देयों के लिए उन पर दवाब बनाया जा रहा है। इसे किसी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Tue, 15 Sep 2020 01:05 PM (IST) Updated:Tue, 15 Sep 2020 01:05 PM (IST)
जिलाध्यक्ष बोले-कारपोरेट को बढ़ावा देकर किसानों को बर्बाद करना चाहती है सरकार
जिलाध्यक्ष बोले-कारपोरेट को बढ़ावा देकर किसानों को बर्बाद करना चाहती है सरकार

अमरोहा। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने सरकार द्वारा लागू किए जा रहे तीन अध्यादेशों को किसान विरोधी करार दिया। कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी कर अपने गुस्से का इजहार किया और डीएम को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग की।

दोपहर जिलाध्यक्ष सरदार जोरावर सिंह के नेतृत्व में किसान कलेक्ट्रेट पर पहुंचे। यहां पर केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी व प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी किसानों का कहना था कि सरकार किसान विरोधी अध्यादेश लाई है। जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वह कारपोरेट को बढ़ावा देकर किसानों को बर्बाद करने पर तुली है। किसानों को बंधुआ मजदूर बनाना चाहती है। अभी तक किसानों को गन्ने के बकाए का भुगतान नहीं मिला है। जिसकी वजह से वह आर्थिक संकट से जूझ रहा है। सरकारी देयों के लिए उन पर दवाब बनाया जा रहा है। इसे किसी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। इस के बाद किसानों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर बिजली बिल माफ करने व चीनी मिलों को जल्द चलवाने की मांग की। इस दौरान डालचंद सिंह, हेम सिंह, राजवीर सिंह, चमन सिंह आदि किसान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी