प्रतिनिधिमंडल ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन से मिलकर बताईं समस्याएं

हस्तशिल्प निर्यात एवं संवर्धन परिषद यंग इंटरप्रेन्योर सोसाइटी एवं मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन जेपीएस राठौर से लखनऊ में मुलाकात की। निर्यातकों की प्रदूषण विभाग से संबंध‍ित समस्याओं से अवगत कराया।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 05:41 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 05:41 PM (IST)
प्रतिनिधिमंडल ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन से मिलकर बताईं समस्याएं
निर्यातकों की प्रदूषण विभाग से संबंध‍ित समस्याओं से अवगत कराया।

मुरादाबाद। हस्तशिल्प निर्यात एवं संवर्धन परिषद, यंग इंटरप्रेन्योर सोसाइटी एवं मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन जेपीएस राठौर से लखनऊ में मुलाकात की।

उनको मुरादाबाद के निर्यातकों की प्रदूषण विभाग से संबंध‍ित समस्याओं से अवगत कराया। उनको विभाग के द्वारा जारी की जाने वाली जल व वायु एनओसी के जारी होने में होने वाली परेशानियों के बारे में बताया। इसके साथ आरटू के कारण पुरानी निर्यात इकाइयों के सामने आ रही दिक्कतों के बारे में भी बताया। जेपीएस राठौर ने सभी समस्याओं से मुख्य पर्यावरण अधिकारी अमित चन्द्रा को त्वरित निदान के लिए निर्देश दिए। बोर्ड चेयरमैन ने जल्द मुरादाबाद आकर निर्यातकों के साथ बैठक कर समस्याओं के समाधान की समीक्षा करने का भरोसा दिलाया। प्रतिनिधिमंडल में यस के नेशनल चेयरमैन नीरज खन्ना व अदीप गुप्ता शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी