गाड़ी का नहीं निकला किराया, मंडी में गोभी फेंक गए किसान

मुरादाबाद डीजल और पेट्रोल के दाम में लगी महंगाई की आग से आमजन के साथ किसान भी झुलसने लग

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Feb 2021 05:10 PM (IST) Updated:Sun, 21 Feb 2021 05:10 PM (IST)
गाड़ी का नहीं निकला किराया, मंडी में गोभी फेंक गए किसान
गाड़ी का नहीं निकला किराया, मंडी में गोभी फेंक गए किसान

मुरादाबाद: डीजल और पेट्रोल के दाम में लगी महंगाई की आग से आमजन के साथ किसान भी झुलसने लगे हैं। किसान आंदोलन और वाहनों का माल भाड़ा बढ़ने से बाहर की मंडियों में सब्जी नहीं पहुंचा पा रहे हैं। सब्जी उत्पादक किसानों का खासतौर से बुरा हाल है। सीजन होने के बाद भी आलू तीन रुपये किलो से कम में बिक रहा है। टमाटर के दाम सात रुपये किलो हैं। गोभी की हालत सबसे खस्ता है। शनिवार को गोभी बेचने आए किसानों की गाड़ी का भाड़ा (किराया) भी नहीं निकल पाया। नतीजा, वे मंडी में आढ़त के सामने ही उसे फेंककर चले गए। आढ़ती की दुकान के बाहर पड़ी गोभी पशुओं ने खाकर पेट भरा।

जनवरी की शुरुआत में दिल्ली जाने के लिए ट्रक का भाड़ा 21 हजार रुपये था लेकिन, डीजल के दाम बढ़ने की वजह से अब 25 हजार रुपये हो गया है। चार हजार रुपये अधिक किराये का असर सीधा सब्जियों के दामों पर पड़ा है। दिल्ली सब्जियां भेजने में किसान आंदोलन भी आड़े आ रहा है। इसके वजह से स्थानीय सब्जी उत्पादकों की सब्जियों की बेकद्री हो रही है। शनिवार को बघी गांव का किसान रामवीर सैनी छोटा हाथी आठ सौ रुपये किराए पर लेकर मंडी में गोभी बेचने आए थे लेकिन, उससे किराये की धनराशि भी नहीं मिल पाई। इसकी वजह से वे आढ़ती के सामने ही गोभी फेंक गए। ऐसा ही हाल अन्य किसानों का है।

भाड़ा बढ़ा, नहीं चढ़े सब्जियों के दाम

रोजाना मंडी में दाम बढ़ने की आस लेकर किसान गोभी भर तो लाते हैं, मगर कौड़ियों के दाम मिलते हैं। पालक चार रुपये किलो तक बिक रहा है। दिसंबर और जनवरी में आलू 50 रुपये किलो और टमाटर 80 रुपये किलो तक बिका था। अब दोनों की सब्जियों के दाम बुरी तरह गिरे हैं। इन्हें मंडी तक लाना बेहद महंगा साबित हो रहा है। सीजनल सब्जियों के थोक के दाम

सब्जी पहले (प्रतिकिलो) अब (प्रतिकिलो)

आलू 4 से 5 रुपये 3 से 3.60 रुपये

मटर 5 से 8 रुपये 3 से 4 रुपये

गोभी 3 से 4 रुपये 1.50 से 2 रुपये

टमाटर 9 से 12 रुपये 7 से 8 रुपये

इन दिनों बाहर की मंडियों से आने वाली सब्जियों के थोक के दाम

सब्जी पहले (प्रतिकिलो) अब की बिक्री (प्रतिकिलो)

प्लाज 28 से 32 रुपये 30 से 35 रुपये

कटहल 18 से 20 रुपये 22 से 24 रुपये

भिडी 30 से 32 रुपये 35 से 45 रुपये

अरबी 14 से 18 रुपये 20 से 21 रुपये

नींबू 55 से 60 रुपये 65 से 70 रुपये

फ्रास बीन 29 से 31 रुपये 31 से 36 रुपये

लौकी 09 से 10 रुपये 12 से 13 रुपये वाहनों के भाड़े पर एक नजर

वाहन स्थान पहले अब

10 टायरा ट्रक दिल्ली 11 से 12 हजार 14 से 15 हजार

ट्रक लखनऊ 21 से 22 हजार 25 से 26 हजार

कैंटर(19 फुटा) लखनऊ 13 से 14 हजार 17 से 18 हजार

कैंटर (14 फुटा) लखनऊ 7 हजार से 7500 9 से साढ़े 9500

छोटा हाथी लोकल 800 से 900 तक 14 सौ से 15 सौ रुपये

मिनी लोडर लोकल 2000-2200 तक 2800 से 3000 हजार

chat bot
आपका साथी