खेत की मिटटी उठाने का विरोध करने पर दबंगों ने की पिटाई, किसान घायल

स्वार में खेत से मिटटी उठाने का विरोध करने पर दबंगाें ने किसान को पीट पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने पांच आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। क्षेत्र के ग्राम धनौरी निवासी कफील अहमद का कोसी नदी किनारे खेत है।

By Sant ShuklaEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 08:32 PM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 08:32 PM (IST)
खेत की मिटटी उठाने का विरोध करने पर दबंगों ने की पिटाई, किसान  घायल
घायल किसान की ओर से पुलिस ने उक्त कारोबारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

बरेली, जेएनएन। स्वार में खेत से मिटटी उठाने का विरोध करने पर दबंगाें ने किसान को पीट पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने पांच आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। क्षेत्र के ग्राम धनौरी निवासी कफील अहमद का कोसी नदी किनारे खेत है। मंगलवार की सुबह जब वह खेत पर पहुंचा तो खनन कारोबारी  जाकिर अली, सरफराज अहमद व धनौरी निवासी अशोक, रघुवीर, नरेश उसके खेत से ट्रैक्टर ट्रालियों से जबरन मिटटी उठा रहे थे। किसान ने खेत से मिटटी उठाने का विरोध किया तो उन्होंने गाली गलौच शुरु कर दी। गालियों का विरोध करने पर दबंगो ने तमंचे के बल पर किसान को लाठी डंडो से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। शोर शराबा सुनकर खेतों पर काम कर रहे अन्य किसान आ गए। तब खनन कारोबारी किसान को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। सूचना पर स्वजन मौके पर पहुंच गए और घायल किसान को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। घायल किसान की ओर से पुलिस ने उक्त कारोबारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

chat bot
आपका साथी