चटकी रेलवे लाइन ने रोका ट्रेन-18 का स्पीड ट्रायल

मुरादाबाद: लक्सर के पास चटकी लाइन होने से ट्रेन-18 का स्पीड ट्रायल नहीं हो सका। अब शनिवार को होगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Nov 2018 09:33 AM (IST) Updated:Sat, 24 Nov 2018 09:33 AM (IST)
चटकी रेलवे लाइन ने रोका ट्रेन-18 का स्पीड ट्रायल
चटकी रेलवे लाइन ने रोका ट्रेन-18 का स्पीड ट्रायल

मुरादाबाद: लक्सर के पास चटकी लाइन होने से ट्रेन-18 का स्पीड ट्रायल नहीं हो सका। अब शनिवार को ट्रायल किया जाएगा। शुक्रवार को सिर्फ मेवा नवादा से बलियाखेड़ी तक ट्रेन के सिस्टम का ट्रायल किया गया। 18 नवंबर से चल रहा है ट्रायल

हाईस्पीड ट्रेन-18 का ट्रायल 18 नवंबर से चल रहा है। धमौरा में ट्रेन दुर्घटना हो जाने से गुरुवार को ट्रायल नहीं हो पाया था। शुक्रवार को ट्रायल शुरू किया गया। सुबह 9.45 बजे नजीबाबाद से ट्रेन मेवा नवादा के लिए चली और 11.18 बजे वहा पहुंच गई। दोपहर 1.25 बजे मेवा नवादा से बलियाखेड़ी (सहारनपुर) के लिए ट्रायल शुरू हुआ। लक्सर के पास कर्व पर 115 किलो मीटर प्रति घटे की रफ्तार से चलाकर ट्रायल किया जाना था, लेकिन रेल लाइन चटक जाने से यह ट्रायल नहीं हो सका। हालाकि आरडीएसओ की टीम ने ब्रेक, कंपन, बिजली आपूर्ति आदि का ट्रायल किया। ट्रेन चलने पर बिजली उत्पादन होने और उत्पादित बिजली को तार में भेजने का भी ट्रायल किया गया। एक दिन बढ़ गया ट्रायल

मंडल रेल प्रबंधक अजय कुमार सिंघल ने बताया कि रेल लाइन चटकी होने के कारण शुक्रवार को ट्रेन-18 का स्पीड ट्रायल नहीं हो पाया, अब शनिवार को होगा। इसके चलते एक दिन ट्रायल बढ़ सकता है। शुक्रवार को मेवा नवादा से बलियाखेड़ी तक ब्रेक आदि का ट्रायल किया गया। पूर्व में कई तरह से किया जा चुका है ट्रायल

इससे पूर्व ट्रेन 18 का विभिन्न स्पीड से चलाकर ट्रायल किया जा चुका है। इस दौरान अचानक ब्रेक लगाकर इस ट्रेन का संतुलन भी जाचा जा चुका है। इसके अलावा अंदर होने वाले कंपन्न आदि का भी टीम पूरी तरह से अध्ययन कर चुकी है।

chat bot
आपका साथी