वीडियो वायरल होते ही बोर्ड उखाड़ ले गई झोलाछाप

भ्रूण लिग परीक्षण कानूनन अपराध है लेकिन चंद रुपयों के लालच में झोलाछाप कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 05:30 AM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 05:30 AM (IST)
वीडियो वायरल होते ही बोर्ड उखाड़ ले गई झोलाछाप
वीडियो वायरल होते ही बोर्ड उखाड़ ले गई झोलाछाप

मुरादाबाद, जेएनएन : भ्रूण लिग परीक्षण कानूनन अपराध है लेकिन, चंद रुपयों के लालच में झोलाछाप बेटियों का कत्ल करा रहे हैं। इंटरनेट मीडिया पर भू्रण लिंग परीक्षण का सौदा करते हुए झोलाछाप की वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई। शनिवार की सुबह स्वास्थ्य विभाग की टीम जब इस्लाम नगर पहुंची तो वहां से बोर्ड भी गायब था। फिलहाल कार्रवाई के लिए भोजपुर थाने में तहरीर दे दी गई है।

जिले में झोलाछाप की भरमार है। कार्रवाई के नाम पर नोटिस थमाकर खानापूर्ति हो रही है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम भोजपुर थाना क्षेत्र के इस्लाम नगर पहुंची तो वहां क्लीनिक का बोर्ड गायब था। यहीं की वीडियो वायरल हुई थी। झोलाछाप महिला पहले ही वहां से बोर्ड उखाड़ ले गई। पड़ोसियों से पूछताछ की तो उन्हें भी नहीं मालूम हुआ कि किस समय बोर्ड उखड़ गया। शटर पर ताला लगा था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच पड़ताल के बाद झोलाछाप के खिलाफ भोजपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दे दी। इस दौरान उस रोड पर जितने भी झोलाछाप दुकानें खोले बैठे थे, वो शटर गिराकर भाग निकले। नहटौर के उस रेडियोलाजी सेंटर की जांच के लिए भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से पत्र भेजा गया है, जिससे वहां की स्थिति भी स्पष्ट हो। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एमसी गर्ग ने बताया कि वीडियो वायरल होने की जानकारी मिलने के बाद झोलाछाप के खिलाफ भोजपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। अन्य के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। किसी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

chat bot
आपका साथी