जांच में फरियादी के आरोप निराधार

जेएनएन मुरादाबाद थाना मझोला में आइजी रमित शर्मा एसएसपी कार्यालय में फरियादियों को अधिकारि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 02:49 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 02:49 AM (IST)
जांच में फरियादी के आरोप निराधार
जांच में फरियादी के आरोप निराधार

जेएनएन, मुरादाबाद : थाना मझोला में आइजी रमित शर्मा एसएसपी कार्यालय में फरियादियों को अधिकारियों से नहीं मिलने देने की शिकायत जांच झूठी निलकी। सीसीटीवी फुटेज की जांच में पाया गया है, कि फरियादी हरिओम जौहरी का शिकायती पत्र सीओ कटघर मनीष यादव ने लिया था। वहीं, उनकी शिकायत के जांच डीसीआरबी प्रभारी को सौंपी गई थी। शिकायत में चाकू से किए गए हमले की बात को फर्जी पाया गया है।

मंगलवार को बुद्धि विहार निवासी हरिओम जौहरी आइजी रमित शर्मा से मिलने के लिए मझोला थाना क्षेत्र पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने आइजी के सामने ही आरोप लगाया थे कि एसएसपी कार्यालय के पुलिस कर्मी बड़े अधिकारियों से मिलने नहीं देते हैं। इस आरोप के बाद मौके पर मौजूद एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने पूरे मामले की जांच कराने के आदेश दिए थे, वहीं उन्होंने यह भी कहा था कि उन पुलिस कर्मियों को पहचान की जाए, जो फरियादियों को अंदर आने से रोकते हैं। एसएसपी के आदेश के बाद इस मामले की जांच की गई तो पता चला कि 15 अक्टूबर को शिकायत करने गए हरिओम से एसएसपी कार्यालय में सीओ कटघर मनीष यादव के शिकायती पत्र लेने के साथ जांच के आदेश दिए थे। वहीं शिकायती पत्र की जांच में यह भी पाया गया कि चाकू से हमला करने का आरोप निराधार है। सीसीटीवी के फुटेज में अधिकारियों की न मिलने की बात भी खारिज हो गई है। एसएसपी ने बताया कि कार्यालय में किसी को आने से रोका नहीं जाता है, वहीं अगर वह किसी कारण से मौजूद नहीं भी होते हैं, तो शिकायत सुनने के लिए एक अधिकारी के कार्यालय में मौजूद रहने की व्यवस्था की गई है।

chat bot
आपका साथी