काजीपुरा के जंगल में गोवंशीय पशु काटा, क्षेत्र में तनाव

काजीपुरा के जंगल में गोवंशीय पशु काटा क्षेत्र में तनाव।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 03:14 AM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 03:14 AM (IST)
काजीपुरा के जंगल में गोवंशीय पशु काटा, क्षेत्र में तनाव
काजीपुरा के जंगल में गोवंशीय पशु काटा, क्षेत्र में तनाव

मुरादाबाद, जेएनएन। थाना सिविल लाइंस के काजीपुरा गांव के जंगल में गोवंशीय पशु काटे जाने के बाद तनाव की स्थिति बनी हुई है। पार्षद पति ने गाव के ही पिता-पुत्र समेत तीन लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है लेकिन, पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।

क्षेत्र के गाव काजीपुरा में गाव से सटे जंगल में कुछ लोग गोवंशीय पशु कटान कर रहे थे। इस दौरान खेत पर गन्ने को पानी लगा रहे गाव के ही दिनेश कुमार ने उन्हें देख लिया। उसने इसकी सूचना गाव वालों को दी लेकिन, ग्रामीणों के आने से पहले ही गो तस्कर मौके से भाग निकले। पार्षद पति जयप्रकाश पाल ने मौके पर जाकर देखा तो पशु का ताजा खून पड़ा हुआ था। उन्होंने फौरन पुलिस को सूचना देकर बुला लिया। चौकी प्रभारी संदीप बालियान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन की। दिनेश कुमार ने बताया कि पशु का कटान गांव के ही तीन लोग कर रहे थे। पार्षद पति ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को तहरीर दे दी है। ग्रामीणों ने बताया कि पन्द्रह दिन पहले ही गाव के जंगल में गोवंशीय पशुओं की खालें मिली थीं। क्षेत्र में बड़े पैमाने पर पशुओं का कटान किया जा रहा है। इससे गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। चौकी प्रभारी संदीप बालियान ने बताया कि सूचना पर वह मौके पर पहुंचे थे। मौके पर न तो मांस मिला और न ही कोई आदमी वहां मिला। तहरीर के आधार पर मामले की जांचकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी