इंस्पेक्टर समेत दस पुलिसकर्मी जांच में दोषी मिले, नोटिस

इंस्पेक्टर समेत दस पुलिसकर्मी जांच में दोषी मिले नोटिस।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 02:50 AM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 02:50 AM (IST)
इंस्पेक्टर समेत दस पुलिसकर्मी जांच में दोषी मिले, नोटिस
इंस्पेक्टर समेत दस पुलिसकर्मी जांच में दोषी मिले, नोटिस

मुरादाबाद, जेएनएन। गोकशी की जानकारी रखने में लापरवाही बरतने पर एसपी ट्रैफिक सतीश चंद्र ने ठाकुरद्वारा इंस्पेक्टर सतेंद्र सिंह पवार समेत दस पुलिस कर्मियों को दोषी माना है। इनमें कुंदरकी के पूर्व एसओ प्रेमपाल सिंह समेत पांच पुलिस कर्मी भी शामिल हैं। सभी को नोटिस जारी करके 15 दिन में जवाब मांगा गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।

गोकशी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी सभी थानाध्यक्षों को लगातार निर्देश दे रहे थे लेकिन, ठाकुरद्वारा और कुंदरकी के थानाध्यक्षों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। उनके क्षेत्र में गोकशी की घटनाएं हुई। इससे नाराज एसएसपी ने कुंदरकी एसओ समेत पांच पुलिस कर्मियों को 16 मई को लाइन हाजिर कर जांच बैठा दी थी। ठाकुरद्वारा में गोवंशीय पशुओं के अवशेष मिलने पर एसएसपी ने जांच के आदेश दिए थे। जांच के दौरान वहां के इंस्पेक्टर समेत पांच पुलिसकर्मी कार्रवाई करने में लापरवाह पाए गए। दो दिन पहले ही एसपी ट्रैफिक ने दोनों ही जांच रिपोर्ट एसएसपी को भेज दी थी। कुंदरकी में चुराकर काट दी थी गाय, ठाकुरद्वारा में मिले थे अवशेष

15 मई की रात रायबनंगला गांव के किसान हरिओम सैनी की गाय चुराकर मांस तस्करों ने उसे ग्राम मिलक मुहम्मद जमापुर के पास एक बाग में काट दिया। घटना से तनाव की स्थिति बनी हुई है। एसएसपी अमित पाठक ने थानाध्यक्ष कुंदरकी प्रेमपाल सिंह के अलावा उप निरीक्षक अमरपाल सिंह, उप निरीक्षक राज सिंह, सिपाही कशिश कुमार और अब्दुल मुत्तलिव को लाइन हाजिर करके जांच एसपी ट्रैफिक को सौंप दी थी। एसएसपी ने बताया कि गोकशी के अपराधियों पर निरोधात्मक कार्रवाई तक नहीं की। इसी तरह ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में कोसी मुनीमपुर गांव में डेढ़ सप्ताह पहले गोवंशीय पशुओं के अवशेष के मामले में एसपी ट्रैफिक सतीश चंद्र ने जांच में सभी इसके लिए दोषी माना है कि उन्होंने क्षेत्र में गोकशी के अपराधियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं की। इस संबंध में जानकारी भी ठीक से नहीं जुटाई।

chat bot
आपका साथी