मुरादाबाद में रात में भी सैन‍िटाइज कर रहीं नगर न‍िगम की टीमें, नगर आयुक्‍त कर रहे जागरूक

Moradabad Municipal Corporation नगर निगम की टीमों ने शहर में रात में भी सैनिटाइज किया। नगर आयुक्त संजय चौहान ने बाजार में एनाउंसमेंट करके दुकानदारों को कोरोना संक्रमण से बचने को जागरूक किया। न‍िगम लगातार जुटा हुआ है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 02:10 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 02:10 PM (IST)
मुरादाबाद में रात में भी सैन‍िटाइज कर रहीं नगर न‍िगम की टीमें, नगर आयुक्‍त कर रहे जागरूक
नगर आयुक्त संजय चौहान ने किया एनाउंसमेंट करके किया जागरूक।

मुरादाबाद। नगर निगम की टीमों ने शहर में रात में भी सैनिटाइज किया। नगर आयुक्त संजय चौहान ने बाजार में एनाउंसमेंट करके दुकानदारों को कोरोना संक्रमण से बचने के ल‍िए जागरूक किया।

जिला प्रशासन की ओर से चिह्नित क्वारंटाइन सेंटरों, सार्वजनिक स्कूलों को सैनिटाइज करने के ल‍िए कर्मचारी निकले। फाॅगिंग व एंटी लार्वा का छिड़काव भी किया गया। कटघर, तहसील परिसर, बुद्धि विहार, अलक नंदा, खुशहालपुर, राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल, रामगंगा विहार, लाइनपार, आफिसर्स कालोनी, काली माता मंदिर लालबाग, लाजपतनगर, सोनकपुर स्टेडियम, हरथला मानसरोवर कालोनी, फैजगंज, वारसी नगर, मुफ्तीटोला, पीलीकोठी, जलकल परिसर में सैनिटाइज किया। दिन में नगर आयुक्त संजय चौहान ने सफाई निरीक्षकों के साथ बैठक करके सैनिटाइजेशन की समीक्षा की।

chat bot
आपका साथी