मुरादाबाद में निजी डॉक्टर टीबी रोगियों को ऑनलाइन करेंगे रजिस्टर्ड, टीम करेगी न‍िगरानी

प्राइवेट डॉक्टर मेडिकल स्टोर्स आयुष डॉक्टर को टीबी उपचार ले रहे रोगियों की जानकारी जनपद के जिला क्षय रोग अधिकारी कार्यालय को प्रतिमाह निर्धारित प्रारूप पर प्रेषित करना अनिवार्य है। ऐसा न करने पर उन पर कार्रवाई हो सकती है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 12:10 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 12:10 PM (IST)
मुरादाबाद में निजी डॉक्टर टीबी रोगियों को ऑनलाइन करेंगे रजिस्टर्ड, टीम करेगी न‍िगरानी
मरीजों का ऑनलाइन डाटा रजिस्टर्ड किया जाएगा।

मुरादाबाद, जेएनएन। टीबी हारेगा देश जीतेगा अभियान के तहत शुक्रवार को सीएमओ सभागार में कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार प्रेमी ने बताया कि 16 जनवरी से 25 जनवरी तक निजी डॉक्टरों के क्लीनिक में आने वाले मरीजों का ऑनलाइन डाटा रजिस्टर्ड किया जाएगा।

एनटीपी और जीत प्रोजेक्ट के कर्मचारी निजी चिकित्सक, नर्सिंग होम, जनरल फिजिशियन, टीबी चेस्ट विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग, सर्जन, स्त्री रोग, नाक, कान, गला के डॉक्टर, नेत्र, त्वचा रोग चिकित्सक, मेडिकल स्टोर, पैथोलॉजी, आयुष डॉक्टर के यहां पहुंचकर टीबी का उपचार ले रहे लोगों को पंजीकृत करेंगे। अभियान की भारत सरकार द्वारा नामित अधिकारी प्रतिदिन न‍िगरानी करेंगे। प्राइवेट डॉक्टर, मेडिकल स्टोर्स आयुष डॉक्टर को टीबी उपचार ले रहे रोगियों की जानकारी जनपद के जिला क्षय रोग अधिकारी कार्यालय को प्रतिमाह निर्धारित प्रारूप पर प्रेषित करना अनिवार्य है। ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई का प्रावधान है। इसमें जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मुहम्मद जावेद, डीपी पीएमसी मनोज कुमार, डॉ दुर्गेश्वर प्रसाद, डॉ जगवीर सिंह, गोपाल सिंह, अनुज शर्मा, हितेश चौहान रहे।

chat bot
आपका साथी