छात्राओं को सिखाए गए आत्मरक्षा करने के तरीके

तीर्थंकर महावीर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की ओर से बेटियों ने तरीके जाने।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 02:26 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 02:26 AM (IST)
छात्राओं को सिखाए गए आत्मरक्षा करने के तरीके
छात्राओं को सिखाए गए आत्मरक्षा करने के तरीके

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : तीर्थंकर महावीर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की ओर से मिशन शक्ति कैंपेन में एमबीबीएस की छात्राओं को किसी भी अनहोनी से बचने के लिए बचाव के तरीके बताए गए। इंडोर स्टेडियम में मेडिकल की करीब सौ छात्राओं को न केवल डेमो करके अटैक से सुरक्षा के उपाए बताए गए बल्कि बारी-बारी छात्राओं को प्रैक्टिस भी कराई गई। आत्मरक्षा की जरूरत पर डॉ. सीमा सिंह परमार ने व्याख्यान दिया। प्रोग्राम में डॉ. प्रीथपाल सिंह मटरेजा और डॉ. संगीता कपूर चेयरपर्सन रहे। इस मौके पर मेडिकल कॉलेज की प्राचार्या डॉ. श्यामोली दत्ता, एडिशनल डीन एकेडेमिक्स डॉ. नजमुल हुदा, चीफ कोऑर्डिनेटर डॉ. रेहाना नजम आदि की भी मौजूदगी रही। इंडोर स्टेडियम में आत्मरक्षा ट्रेनिग सेशन के तहत महिलाओं पर शारीरिक अटैक जैसे चेन, पर्स और मोबाइल स्नेचिग वारदातों से आत्मसुरक्षा के तमाम टिप्स दिए गए। कॉलेज ऑ़फ फिजिकल एजुकेशन के इंचार्ज मनु मिश्रा ने कहा, आत्मरक्षा के नियमों को आत्मसात करें। एमबीबीएस की फोर्थ ईयर, एमडी, नर्सिंग की छात्राओं ने सवाल भी किए। जैसे अचानक कोई पीछे से हमारे बाल पकड़ ले तो हम अपनी और अपने सामान की कैसे रक्षा करें। डॉ. योगेंद्र शर्मा बतौर डेमोस्ट्रेटर रहे तो अंतरराष्ट्रीय कराटे की खिलाड़ी हर्षिता सिंह और राष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी अनुपमा ने सभी छात्राओं को बारी-बारी से प्रैक्टिस कराई। मिशन शक्ति कैंपेन की कोऑर्डिनेटर डॉ. अंकिता मित्तल मौजूद रहीं।

घर में घुसकर महिला से मारपीट, छेड़छाड़

जासं, अगवानपुर : अगवानपुर नगर पंचायत के मुहल्ला ढाब में रहने वाले सोनू की मंगलवार को पड़ोसी से बच्चों में लेन देन को लेकर कहासुनी हो गई। ग्रामीणों के हस्तक्षेप से फौरी तौर पर मामला शांत हो गया, इसके बाद सोनू काम पर चला गया। आरोप है कि कुछ देर बाद दूसरे पक्ष के लोग सोनू के घर में जा घुसे। आरोपितों ने सोनू की पत्नी की पिटाई की और उसके कपड़े फाड़ दिए। महिला के चिल्लाने पर आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए, तब तक आरोपित भाग निकले। घटना के बावत कार्यवाहक चौकी प्रभारी सर्वेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। छानबीन में पता चला है कि रुपये के लेन-देन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। मारपीट में महिलाओं के शामिल होने का पता चला है। जांच कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी