राजगद्दी शोभायात्रा में भगवान श्रीराम और शिव-पार्वती की निकली झांकी

मुरादाबाद लाइनपार की रामलीला में बुधवार को हाथी वाला मंदिर से श्रीराम की राजगद्दी शोभायात्रा निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 03:10 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 03:10 AM (IST)
राजगद्दी शोभायात्रा में भगवान श्रीराम और शिव-पार्वती की निकली झांकी
राजगद्दी शोभायात्रा में भगवान श्रीराम और शिव-पार्वती की निकली झांकी

मुरादाबाद : लाइनपार की रामलीला में बुधवार को हाथी वाला मंदिर से श्रीराम की राजगद्दी शोभायात्रा निकाली गई। एडीएम सिटी राजेंद्र सिंह सेंगर और एसपी सिटी अमित आनंद ने इसका शुभारंभ किया। कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार सिर्फ प्रभु श्रीराम और शिव-पार्वती की झांकी निकाली गई। हर बार शोभायात्रा में आधा दर्जन से अधिक झांकियां होती थीं। इस बार जिला प्रशासन ने श्रीराम की राजगद्दी और शिव-पार्वती की झांकी को ही अनुमति दी थी। शोभायात्रा हाथी वाला मंदिर से होते हुए श्रीराम की राजगद्दी मंडी चौक पहुंची। यहां महापौर विनोद अग्रवाल ने स्वागत किया। बर्तन बाजार अमरोहा गेट, चौमुखा पुल, गंज गुरहट्टी, कोर्ट रोड ताड़ीखाना जीएमडी रोड होते हुए शोभायात्रा निकाली। व्यापारियों ने कई जगह शोभायात्रा का स्वागत किया। रामलीला मंचन समिति के प्रबंधक राजीव बंसल, सुरेंद्र अग्रवाल, मयंक बंसल, जगदीप अग्रवाल, संदीप बंसल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी