दोषी पाए जाने पर सफाई कर्मी सस्पेंड, सफाई कार्य में लापरवाही का लगा था आरोप

अमरोहा में सफाई कार्य में लापरवाही बरतने वाले सफाई कर्मी को जिला पंचायत राज अधिकारी ने सस्पेंड कर दिया है। उसके खिलाफ ग्रामीणों ने संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद जांच कराई गई।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 04:50 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 04:50 PM (IST)
दोषी पाए जाने पर सफाई कर्मी सस्पेंड, सफाई कार्य में लापरवाही का लगा था आरोप
समाधान दिवस में ग्रामीणों ने डीएम से की थी शिकायत।

मुरादाबाद। अमरोहा में सफाई कार्य में लापरवाही बरतने वाले सफाई कर्मी को जिला पंचायत राज अधिकारी ने सस्पेंड कर दिया है। उसके खिलाफ ग्रामीणों ने संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी।

बीती 17 जुलाई को मंडी धनौरा तहसील परिसर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में ग्राम पंचायत बहादुरपुर के मझरा मिलक मोतीखेड़ा के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी बीके त्रिपाठी को शिकायती पत्र दिया था। उनका आरोप था कि गांव में तैनात सफाई कर्मी रविंद्र सिंह गांव में नहीं पहुंचता तथा सफाई कार्य में लापरवाही बरतता है। डीएम ने मामले की जांच डीपीआरओ वाचस्पति झा को सौंपी थी। डीपीआरओ ने गांव जाकर इसकी जांच की। जिसमें सफाई कर्मी पर लगे आरोप सही निकले। लिहाजा उन्होंने सफाई कर्मी रविंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया है। डीपीआरओ ने बताया कि आरोप सही मिलने पर सफाई कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

chat bot
आपका साथी