फीस जमा न होने पर छात्रा को कर दिया ऑनलाइन ग्रुप से बाहर, अभिभावाक ने भेजा नोटिस तो मिली धमकी

फीस जमा न करने पर एक कक्षा चार छात्रा को ऑनलाइन ग्रुप से बाहर करने पर अभिभावक ने भेजा नोटिस। अब स्‍कूल की ओर से कार्रवाई की धमकी दी जा रही है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 08:47 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 08:47 PM (IST)
फीस जमा न होने पर छात्रा को कर दिया ऑनलाइन ग्रुप से बाहर, अभिभावाक ने भेजा नोटिस तो मिली धमकी
फीस जमा न होने पर छात्रा को कर दिया ऑनलाइन ग्रुप से बाहर, अभिभावाक ने भेजा नोटिस तो मिली धमकी

मुरादाबाद, जेएनएन। फीस जमा न होने पर कक्षा चार की छात्रा को ऑनलाइन ग्रुप से बाहर करने पर अभिभावक ने वीकेएस पब्लिक स्कूल को नोटिस भेजा है। इसमें अभिभावक अर्पित शर्मा ने स्कूल से 2017 से अब तक अध्ययनरत छात्रों की संख्या व उनके सापेक्ष शिक्षकों की नियुक्ति व वसूली जा रही फीस का विवरण मांगा है। नोटिस के तहत विवरण न देने पर अभिभावक ने जिलाधिकारी के समक्ष वाद दायर करने की बात भी कही है।

बुद्धि विहार के अर्पित शर्मा का कहना है कि उनकी बेटी संस्कृति लाइनपार स्थित वीकेएस पब्लिक स्कूल में कक्षा चार की छात्रा है। लेकिन, पिछले महीने फीस जमा न होने के कारण उसे ऑनलाइन ग्रुप से निकाल दिया गया। अर्पित का कहना है वे लॉकडाउन से पहले एक फार्मा कंपनी में नौकरी करते थे लेकन, अप्रैल में उनकी नौकरी चली गई। इसके बाद स्कूल की तरफ से लगातार तीन महीने की फीस एक साथ जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है। फीस न जमा करने पर छात्रा को ऑनलाइन पढ़ाई से वंचित कर दिया गया। नोटिस के बाद भेजा कार्रवाई का मैसेज अर्पित शर्मा का आरोप है कि उनकी ओर से नोटिस भेजे जाने के बाद स्कूल की ओर से छात्रा पर कार्रवाई का मैसेज भेजा गया है। भेजे गए मैसेज के तहत छात्रा की पूरी फीस जमा करने को कहा गया है। ऐसा न करने पर स्कूल नाम काटने की धमकी दे रहा है।

फीस जमा न होने पर किसी भी छात्र या छात्रा को ऑनलाइन ग्रुप से बाहर नहीं किया गया है। जहां तक नोटिस की बात है, तो मुझे कोई नोटिस अब तक नहीं मिला है।

- पूनम मेहरोत्रा, प्रधानाचार्या, वीकेएस पब्लिक स्कूल 

chat bot
आपका साथी