दूसरे दिन थोड़ी सी बढ़ी छात्र संख्या, अभिभावक के मन में अभी भी शंका

कोविड-19 के नियमों के बीच स्कूल खुलने के दूसरे दिन भी छात्र संख्या कम रही।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 02:17 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 02:17 AM (IST)
दूसरे दिन थोड़ी सी बढ़ी छात्र संख्या, अभिभावक के मन में अभी भी शंका
दूसरे दिन थोड़ी सी बढ़ी छात्र संख्या, अभिभावक के मन में अभी भी शंका

मुरादाबाद: कोविड-19 के नियमों के बीच स्कूल खुलने के दूसरे दिन भी छात्र संख्या कम रही। शहर में 20 फीसद व ग्रामीण क्षेत्रों में 40 फीसद छात्रों ने स्कूलों में पढ़ाई की जबकि पब्लिक स्कूलों में छात्र संख्या नहीं बढ़ रही है। बच्चे ऑनलाइन कक्षाएं ही ले रहे हैं। कक्षा नवीं से 12वीं तक दो शिफ्ट में स्कूल संचालित हो रहे हैं। अभिभावक कोरोना के कहर को देखते हुए बच्चों को स्कूल भेजने से परहेज कर रहे हैं। पब्लिक स्कूलों में डीपीएस, शिरडी साईं, पीएमएस, सीएल गुप्ता व‌र्ल्ड स्कूल की ओर से सभी तैयारी हैं लेकिन, अभिभावक बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं। माध्यमिक स्कूलों में छात्र संख्या में इजाफा हो रहा है। स्कूलों में बच्चों की थर्मल स्क्रीनिग करके ही कक्षा में प्रवेश दिया जा रहा है। मास्क, सैनिटाइज को लेकर उद्घोषणा करके प्रधानाचार्य अलर्ट करते रहे। चित्रगुप्त कालेज में सुबह की पाली में कक्षा नवीं व 10वीं के छात्र 875 पंजीकृत हैं लेकिन, 115 ही उपस्थित हुए। गांधी नगर पब्लिक स्कूल में दूसरे दिन पांच फीसद बढ़ोतरी हुई है। मैथोडिस्ट ग‌र्ल्स कालेज में हर कक्षा में चार से पांच छात्राएं ही मौजूद रहीं। महाराजा अग्रसेन कालेज में दस फीसद, अंबिका प्रसाद इंटर कालेज में 12 फीसद बच्चे ही दोनों पालियों में पहुंचे।

अभिभावक नहीं दे रहे सहमति

अभिभावक कोरोना के डर से अभी बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाने में ही रुचि ले रहे हैं। स्कूलों के फोन घनघनाए जा रहे हैं लेकिन, सहमति पत्र भरने को अभिभावक बहुत कम संख्या में स्कूल पहुंच रहे हैं। जिन्होंने सहमति पत्र भर भी दिए हैं, वह भी स्कूल भेजने से परहेज कर रहे हैं। शासन की गाइड लाइन में स्कूल खुलने के बाद भी ऑनलाइन पढ़ाई सुचारू रखने के फरमान के कारण ही उपस्थिति कम है। पब्लिक स्कूलों में इसी बात की टीस है कि बिना स्कूल आए फीस भी नहीं मिल रही है। ऑनलाइन पढ़ाई के पक्ष में पब्लिक स्कूल नहीं हैं।

chat bot
आपका साथी