अवैध कोचिग संचालकों के खिलाफ विद्यार्थी परिषद का प्रदर्शन

बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महानगर की ओर से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 04:30 AM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 04:30 AM (IST)
अवैध कोचिग संचालकों के खिलाफ विद्यार्थी परिषद का प्रदर्शन
अवैध कोचिग संचालकों के खिलाफ विद्यार्थी परिषद का प्रदर्शन

मुरादाबाद, जेएनएन: बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महानगर की ओर से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर अवैध रूप से कोचिंग सेंटर चलाने वालों के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने बिना पंजीयन चल रहे कोचिग सेंटर को तत्काल बंद कराने की मांग की। इन कोचिंग संस्थानों द्वारा कोरोना प्रोटोकाल का पालन नहीं होने पर भी विरोध जताया। अग्निशमन यंत्र और इमरजेंसी एग्जिट जैसी चीजों की जांच के लिए तत्काल प्रभाव से कमेटी गठित कर कार्रवाई करने की मांग की। इसको लेकर डीआइओएस को ज्ञापन भी दिया। प्रात सह मंत्री सचिन सिंह ने कहा कि नियमावली के अनुसार कोई भी कोचिग संस्थान आबादी के क्षेत्र में नहीं हो सकता लेकिन, महानगर में अधिक संख्या में कोचिग सेंटर आबादी में हैं। महानगर संगठन मंत्री शुभम चंदेल ने कहा कि सरकारी अध्यापक शासन के नियमों के विरुद्ध जकोचिग चला रहे हैं। इस अवसर पर महानगर मंत्री सरल शर्मा, महानगर सह मंत्री अमन शर्मा, रितिक चौहान, महानगर मीडिया संयोजक अमन पंडित, कपिल सैनी, आर्यन प्रताप सिंह, तुषार शर्मा, हिमांशु सिंह, सुमित चौहान, अक्षित शर्मा, विनीत, मोहित, शिवेंद्र शर्मा, छविनाथ अरोरा, गौरव क्षत्रिय, मनवीर विश्नोई, यश यादव, सचिन राजपूत, अभिनव गुप्ता, कार्तिक यादव, परीक्षित दिवाकर, बबलू श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

कोचिग सेंटरों के खिलाफ पांच बिदुओं को लेकर जांच टीम गठित कर दी है। बिना पंजीयन व आबादी के बीच चलने वाली कोचिंग, शुद्ध पेयजल, फर्नीचर, शौचालय, पार्किंग व प्रकाश की व्यवस्था समेत कोचिग सेंटर में दो दरवाजे हैं कि नहीं यह चेक करने को दो सदस्य टीम बनाई है। इसमें राजकीय इंटर कालेज मुरादाबाद के प्रधानाचार्य, जीजीआइसी की प्रधानाचार्या शहर के कोचिग सेंटरों की जांच करेंगी। ब्लाक स्तर पर नोडल अधिकारी वहां की रिपोर्ट देंगे।

अरुण कुमार दुबे, डीआइओएस

chat bot
आपका साथी