ताला तोड़कर किराने की दुकान से सामान चोरी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

सम्‍भल के धनारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में चोरों ने लकड़ी के खोखे की बनी एक किराने की दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखा सामान चोरी कर लिया। जिसकी शिकायत पुलिस से की गई है। पुलिस जांच कर रही है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 04:46 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 04:46 PM (IST)
ताला तोड़कर किराने की दुकान से सामान चोरी, मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मुरादाबाद, संवाद सहयोगी। सम्‍भल के धनारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में चोरों ने लकड़ी के खोखे की बनी एक किराने की दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखा सामान चोरी कर लिया। जिसकी शिकायत पुलिस से की गई है।

क्षेत्र के गांव रुस्तमपुर पीपलवाड़ा में मनोज गुप्ता अपने ही गांव में लकड़ी के खोखा बनाकर उसमें किराने की दुकान संचालित करते हैं। वह उसका ताला लगाकर घर पर चले गए थे। सुबह को आकर देखा तो उसका ताला टूटा पड़ा था। जिसमें से रिफाइंड का टीन, चीनी, पीतल की कढ़ाई और फुटकर बिक्री के सामान के अलावा दो हजार की चोरी हो गई थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

chat bot
आपका साथी