Station Master Drunk Case : शराब पीकर ड्यूटी कर रहा था कांकाठेर का स्‍टेशन मास्‍टर, जांच में पुष्टि, हो सकती है बड़ी कार्रवाई

कांकाठेर स्टेशन मास्टर की जांच रिपोर्ट अमरोहा स्वास्थ्य विभाग ने रेलवे के चिकित्सक को सौंप दी है। इसमें शराब पीने की पुष्टि हुई है। रेल प्रशासन स्टेशन मास्टर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 10:16 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 10:16 AM (IST)
Station Master Drunk Case : शराब पीकर ड्यूटी कर रहा था कांकाठेर का स्‍टेशन मास्‍टर, जांच में पुष्टि, हो सकती है बड़ी कार्रवाई
स्वास्थ्य विभाग ने परीक्षण रिपोर्ट रेलवे डाक्टर को सौंपी।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। कांकाठेर स्टेशन मास्टर की जांच रिपोर्ट अमरोहा स्वास्थ्य विभाग ने रेलवे के चिकित्सक को सौंप दी है। इसमें शराब पीने की पुष्टि हुई है। रेल प्रशासन स्टेशन मास्टर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है। सोमवार को स्टेशन मास्टर की रिकार्ड की जांच कराई जाएगी।

कांकाठेर स्टेशन मास्टर राजीव गिरी शनिवार सुबह ड्यूटी के दौरान हंगामा कर रहा था। इससे ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा था। कंट्रोल रूम की सूचना पर आरपीएफ पहुंच गई। इस दौरान स्टेशन मास्टर शराब के नशे में धुत मिला। आरपीएफ ने स्टेशन मास्टर को चिकित्सकीय परीक्षण कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गजरौला लेकर गई। चिकित्सकीय परीक्षण के बाद रेल प्रशासन ने स्टेशन मास्टर को निलंबित कर दिया है। ट्रेन संचालन से जुड़ा कर्मचारी शराब पीकर ड्यूटी करते हुए पाया जाता है तो रेल प्रशासन इसे बड़ा अपराध मानता है। रेलवे प्रशासन खास कर चालक, गार्ड व स्टेशन मास्टर के लिए कड़े नियम बनाए हैं। ट्रेन संचालन से जुड़े कर्मचारी पहली बार शराब पीकर ड्यूटी करते पाए जाते हैं और चिकित्सकीय परीक्षण में शराब की मात्रा 20 फीसद तक होती है तो कर्मचारी को ट्रेन संचालन से हटा दिया जाता है। पदावनत कर जूनियर पद पर तैनात कर द‍िया जाता है। दूसरी बार शराब पीकर ड्यूटी करते पाए जाने वाले कर्मी की सेवा समाप्त की जा सकती है। गजरौला के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. योगेंद्र सिंह ने बताया कि चिकित्सकीय परीक्षण में स्टेशन मास्टर द्वारा शराब पीने की पुष्टि हुई है। मंडल रेल प्रबंधक तरुण प्रकाश ने बताया कि अमरोहा स्वास्थ्य विभाग से जांच रिपोर्ट मिल गई है। रेलवे के चिकित्सक रिपोर्ट का अध्ययन कर रहे हैं। सोमवार को आफिस खुलने के बाद स्टेशन मास्टर के रिकार्ड की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी