एक मार्च से बंद आठ ट्रेन फिर से चलने लगेंगी, जानिए कौन सी ट्रेनों का होगा संचालन

रेलवे प्रशासन ने कोहरे के कारण 16 दिसंबर से 28 फरवरी तक देश भर की कोई ट्रेनों को निरस्त कर दिया था। कुछ ट्रेनों को सप्ताह में चार दिन तक चलाया जा रहा है जिससे कोहरे में ट्रेनों को देरी से चलने से बचाया जा सके।

By Sant ShuklaEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 08:05 AM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 04:10 PM (IST)
एक मार्च से बंद आठ ट्रेन फिर से चलने लगेंगी,  जानिए कौन सी ट्रेनों का होगा संचालन
मंडल रेल प्रशासन ने ट्रेनों की संचालन की तैयारी पूरी कर ली है।

 मुरादाबाद, जेएनएन। कोहरे के कारण निरस्त आठ ट्रेनें सोमवार से चलना शुरू हो जाएंगी। आंशिक रूप से बंद चल रहीं ये ट्रेन प्रतिदिन चलने लगेंगी। मंडल रेल प्रशासन ने ट्रेनों की संचालन की तैयारी पूरी कर ली है।

रेलवे प्रशासन ने कोहरे के कारण 16 दिसंबर से 28 फरवरी तक देश भर की कोई ट्रेनों को निरस्त कर दिया था। कुछ ट्रेनों को सप्ताह में चार दिन तक चलाया जा रहा है, जिससे कोहरे में ट्रेनों को देरी से चलने से बचाया जा सके। मुरादाबाद मंडल होकर गुजरने वाली आठ ट्रेनों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। रेल प्रशासन सोमवार से निरस्त ट्रेनों को चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। सहायक वाणिज्य प्रबंधक नरेश सिंह ने बताया कि कुछ ट्रेन सोमवार से चलना शुरू हो जाएगी। लम्बी दूरी की ट्रेनें दो या तीन मार्च को मुरादाबाद पहुंचेगी। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत हो जाएगी। इस समय कुंभ का मेला भी लगा है। ऐसे में लोगों ट्रेन न चलने की वजह से परेशानी हो रही थी। हालांकि अब ट्रेन चलने से यात्रियों को आवागमन करने में भी आसानी होगी. 

 सोमवार से चलने वाली ट्रेनों की सूची

  03257- दानापुर-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस

॰ 03258- आनंद विहार-दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस

॰ 05909- डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस

॰ 05910- लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस

॰ 02357- कोलकता-अमृतसर एक्सप्रेस

॰ 02358 अमृतसर-कोलकता एक्सप्रेस

॰ 05933 डिब्रूगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस

॰ 05934- अमृतसर-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस

यह ट्रेनें प्रतिदिन चलेगी

॰ 03307-धनबाद-फिरोजपुर किसान एक्सप्रेस

॰ 03308- फिरोजपुर-धनबाद किसान एक्सप्रेस

॰ 05273- रक्सौल-आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस

॰ 05274- आनंद विहार-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस

॰ 02557- मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस

॰ 02558- आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस

॰ 02391- राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस

॰ 02392- नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस

chat bot
आपका साथी