अल्पसंख्यक संस्थानों से छात्रावास के लिए प्रस्ताव मांगे, 21 जुलाई तक का है समय

अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय उत्तर प्रदेश ने इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट इन माइनरिटी इंस्टीट्यूशन योजना के अंतर्गत अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों में छात्रावास बनाए जाने के लिए प्रस्ताव मांगे हैं। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई होनी है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 05:20 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 05:20 PM (IST)
अल्पसंख्यक संस्थानों से छात्रावास के लिए प्रस्ताव मांगे, 21 जुलाई तक का है समय
शिक्षण संस्थानों में छात्रावास बनाए जाने के लिए प्रस्ताव मांगे हैं।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय, उत्तर प्रदेश ने इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट इन माइनरिटी इंस्टीट्यूशन योजना के अंतर्गत अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों में छात्रावास बनाए जाने के लिए प्रस्ताव मांगे हैं।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अंजना सिरोही ने बताया कि छात्रावास के लिए इच्छुक संस्थान 21 जुलाई तक अपने प्रस्ताव दे सकते हैं। इसके बाद कोई प्रस्ताव स्वीकार नहीं होगा। आनलाइन भी संस्थान अपने प्रस्ताव को भेज सकते हैं। प्रस्तावों को शासन को भेज दिया जाएगा। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई होनी है।

युवा कल्‍याण व‍िभाग ने न‍ियुक्ति पत्र बांटे : उप्र. अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा संचालित युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तहत 508 क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारियों तथा 26 व्यायाम प्रशिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। एनआइसी मुरादाबाद में सदस्य विधान परिषद डा. जयपाल सिंह व्यस्त और डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह द्वारा जनपद के क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के 10 अधिकारियों तथा एक व्यायाम प्रशिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए हैं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद वर्धन तथा युवा कल्याण अधिकारी नरेश चौहान आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :-

Scholarship Scam : छात्रों के फर्जी आधार कार्ड बनाकर छात्रवृत्ति डकारने वाले गिरोह का भंडाफोड़

Indian Railways : एडीजी के सामने इंसास राइफल नहीं खोल पाया जीआरपी का स‍िपाही, एडीजी बोले-व्‍यवस्‍था ठीक नहीं

रामपुर शहर व‍िधायक डाॅ. तजीन फात्मा ने उठाए सवाल, कहा-आजम खां को साज‍िशन अस्‍पताल से क‍िया ड‍िस्‍चार्ज

मुरादाबाद में गैंगस्टर बन गया ग्राम प्रधान, भगतपुर थाना प्रभारी समेत चार लाइनहाजिर, यहां पढ़ें पूरा मामला

chat bot
आपका साथी