टीएमयू के दीक्षा समारोह में शाम‍िल नहीं हो पाए समाजसेवी एवं शिक्षाविद् डॉ. अरविंद गोयल, शहर में चल रहीं चर्चाएं

टीएमयू की दीक्षांत समारोह में सूबे के उप मुख्यमंत्री डाॅ.दिनेश शर्मा बतौर मुख्य अतिथि आए थे। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विख्यात समाजसेवी डॉ. अरविंद गोयल को शामिल होना था। लेकिन कार्यक्रम में उनकी अनुपस्थिति चर्चा का विषय बनी रही।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 02:31 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 02:31 PM (IST)
टीएमयू के दीक्षा समारोह में शाम‍िल नहीं हो पाए समाजसेवी एवं शिक्षाविद् डॉ. अरविंद गोयल, शहर में चल रहीं चर्चाएं
कार्यक्रम में उनकी अनुपस्थिति चर्चा का विषय बनी रही।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। टीएमयू की दीक्षांत समारोह में सूबे के उप मुख्यमंत्री डाॅ.दिनेश शर्मा बतौर मुख्य अतिथि आए थे। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विख्यात समाजसेवी डॉ. अरविंद गोयल को शामिल होना था। लेकिन कार्यक्रम में उनकी अनुपस्थिति चर्चा का विषय बनी रही।

समाजसेवी एवं शिक्षाविद् डॉ गोयल का कार्यक्रम में न पहुंचना सभी के लिए कौतूहल का विषय बन गया। उनके आने को लेकर टीएमयू परिवार उत्साहित था, लेकिन जब वह नहीं आये तो हर तरफ चर्चा होती रही। लेकिन कोई भी इस मामले में सटीक जानकारी नहीं दे पाया। वहीं इस मामले में जब पीआरओ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 10 दिन पूर्व स्कूटी फिसलने के कारण समाजसेवी एवं शिक्षाविद् डा.अरविंद गोयल के घुटने में चोट आ गई थी। इसके कारण वह मौजूदा समय में इलाज करा रहे हैं। हालांकि कार्यक्रम में उनके पहुंचने का तय समय था, लेकिन दर्द अधिक होने के कारण अंतिम समय में उन्होंने जाना निरस्त कर दिया। गौरतलब है कि समाजसेवा के साथ ही शिक्षा क्षेत्र में किए गए कार्यों को लेकर देश और विदेश में कई बार उन्हें सम्मानित किया जा चुका है। वहीं फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े समारोह आइफा में तीन बार आमंत्रित करके सम्मान प्रदान किया गया है। गरीब और असहायों की सेवा के लिए उन्होंने अपना जीवन समर्पित कर दिया है। देश के राष्ट्रपति, पीएम के साथ ही कई राज्यों के सीएम भी उन्हें सम्मानित कर चुके हैं। देश के करोड़ों युवा उन्हें अपना रोल मॉडल मानते है। देश और प्रदेश के बड़े-बड़े नेता प्रतिदिन उनके आवास पर मिलने के लिए आते रहते हैं। 

chat bot
आपका साथी